Gujarat News: गुजरात में उत्तरायण त्योहार के दौरान पतंग के धागे से गर्दन कटने से 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं.  इसके अलावा पतंग के धागे से कटने और गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कुल 176 लोग घायल भी हुए हैं. सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि वीकेंड होने की वजह से लोग बड़ी संख्या में पतंग उड़ाने के लिए अपनी छतों पर आए. पुलिस अधिकारियों ने बताया पतंग उड़ाने के दौरान कुछ लोगों ने तेज धार वाले मांझे का इस्तेमाल किया जिसकी चपेट में आने से कुछ लोगों की मौत हो गई.


मांझे से गर्दन कटने से तीन बच्चों की मौत
बोरतलाव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भावनगर में दोपहिया वाहन पर अपने पिता के साथ जा रही 2 वर्षीय कीर्ति की पतंग के तेज धार वाले धागे से गर्दन कट गई और रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दूसरा मामला विसनगर का है जहां अपनी मां के साथ घर जा रही 3 साल की लड़की किस्मत की मांझे से गर्दन कट गई, इसके बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


वहीं तीसरा मामला राजकोट का है जहां दो पहिया वाहन पर अपने पिता के साथ पतंग खरीदने के लिए जा रहे एक 7 साल के बच्चे रिषभ वर्मा की मांझे की चपेट में आकर गर्दन कट गई. पुलिस ने बताया कि इसी तरह की अन्य घटनाएं वडोदरा, कच्छ और गांधीनगर में भी सामने आईं, जहां दोपहिया वाहन पर यात्रा कर रहे तीन लोगों की मांझे की चपेट में आने से गर्दन कट गई. तीनों लोगों  की पहचान स्वामीजी यादव (35), नरेंद्र वाघेला (20) और अश्विन गढ़वी के रूप में हुई है.


सबसे अधिक मामले अहमदाबाद से


वहीं 108-ईएमएस इमरजैंसी एम्बुलेंस सेवा द्वारा इकट्ठा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शनिवार और रविवार को पतंग उड़ाते समय ऊंचाई से गिरने के बाद कुल 130 लोगों को चोटें आईं और 46 घायल हो गए. आंकड़ों के मुताबिक मांझे से कटने के 59 और गिरने के 10 यानी सर्वाधिक मामले अहमदाबाद में सामने आए.


यह भी पढ़ें:


Junagadh: जूनागढ़ में दर्दनाक घटना, भाखरावाड़ बांध में डूबने से भाई-बहन और एक शख्स की हुई मौत