Ayodhya News: अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी को रामलला (Ram Lala) विराजमान होंगे. इसको लेकर पूरे देश में काफी उत्सुकता है. अयोध्या में इसको लेकर तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं. राम मंदिर हिंदुओं की आस्था का विषय है लिहाजा देश के कोने-कोने से लोग अपनी तरफ से इसमें योगदान देना चाहते हैं. इसी क्रम में आयोजन को खास बनाने के लिए गुजरात के वडोदरा में अगरबत्ती बनाई जा रही है जिसकी हाइट 108 फीट है. अगरबत्ती बनने के बाद इसे अयोध्या भेजा जाएगा. खेत में लोहे के 10 से अधिक ट्राइपॉड स्टैंग लगाए गए हैं और उसके ऊपर अगरबत्ती बनाई जा रही है.
उधर, राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जहां देश की जानीमानी हस्तियों को न्योता भेजा गया है. वहीं न्योता पाने वालों में 4000 संत भी हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से 'एक्स' पर जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि सभी परंपराओं के साधु-संतों के साथ ही किसी भी क्षेत्र में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है. देशभर के लगभग डेढ़ सौ डॉक्टरों ने अपनी सेवा के लिए स्वीकृति भी दी है. बताया गया है कि अयोध्या के हर कोने में लंगर, भोजनालय, भंडारा, अन्नक्षेत्र आयोजित किए जाएंगे.
इन पत्रकारों को भी मिला न्योता
राम जन्मभूम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओऱ से बताया गया है कि 1992 से 1984 के बीच सक्रिय पत्रकारों को भी अयोध्या आने का न्योता भेजा गया है. बताया गया है कि रामलला की प्रतिमा गणेश भट्ट, अरुण योगिराज, सत्यनारायण पांडेय तैयार कर रहे हैं. हालांकि इनमें में से जो भी मूर्तिकार पांच वर्ष के बालक की कोमलता को उकेरने में सफल होंगे, उन्हीं की मूर्ति चुनी जाएगी. प्राण-प्रतिष्ठा के दिन काशी के गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, लक्ष्मीकांत दीक्षित (कर्मकांड) पूजा कराएंगे जबकि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 48 दिन की मंडल पूजा होगी जो विश्वप्रसन्न तीर्थ जी के नेतृत्व में होगी.
ये भी पढ़ें- Gujarat: गांधीनगर में दो महिला कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल