(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vadodara News: बारिश के पानी में बह कर आया 11.5 फीट लंबा मगरमच्छ, दो घंटे की मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू
GSPCA: वडोदरा में एक मगरमच्छ को जीएसपीसीए ने रेस्क्यू किया है. इसका वजन 125 किलोग्राम है, और इसकी लंबाई 11 फीट से अधिक है. जीएसपीसीए ने लोगों को अंधेरे में बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.
Gujarat State Prevention to Cruelty to Animals: गुजरात स्टेट प्रिवेंशन टू क्रुएल्टी टू एनिमल्स (GSPCA) के वन अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने शनिवार को वडोदरा (Vadodara) के दुमद गांव में एक खेत से 11.5 फुट लंबे मगरमच्छ (Crocodile) को बचाया. एक खेत मालिक द्वारा मदद की गुहार लगाने के बाद जीएसपीसीए (GSPCA) की टीम बचाव के लिए मौके पर पहुंची थी. शुक्रवार की रात खेत में भटके मगरमच्छ (Crocodile) को शनिवार को करीब दो घंटे की कई कोशिशों के बाद सफल रेस्क्यू कर लिया गया.
125 किलो है रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ का वजन
मगरमच्छ (Crocodile) जलभराव के दौरान खेत में घुस आए थे. मगरमच्छ (Crocodile) को वापस जाने का रास्ता नहीं मिला इसलिए वो यहां फंस गया. मगरमच्छ (Crocodile) को बचाने के लिए लगभग छह व्यक्तियों की एक टीम की आवश्यकता थी. आपको बता दें कि, रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ (Crocodile) का वजन लगभग 125 किलोग्राम है. वन विभाग के अधिकारियों को सौंपने से पहले ही इसे रेस्क्यू कर लिया गया था और पिंजरे में बंद कर दिया था.
जीएसपीसीए ने लोगों को दी ये सलाह
इस बीच जीएसपीसीए (GSPCA) के स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे अंधेरे में अपने घरों से बाहर नहीं निकलें. यदि कोई व्यक्ति बाहर निकलता भी है तो आने और जाने के दौरान रौशनी का इस्तेमाल करें ताकि फंसे हुए मगरमच्छ (Crocodile) के अप्रत्याशित हमले से बचा जा सके और खुद का बचाव किया जा सके.
ये भी पढ़ें: