Gujarat Accident News: गुजरात के वडोदरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी कार के टकराने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. डिविजन फायर ऑफिसर निकुंज आजाद ने कहा, कल रात के समय हाईवे पर एक ऑल्टो गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ. "कल हमें एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. इसके बाद बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला.
पांच लोगों की दर्दनाक मौत
वडोदरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, हादसा देर रात वडोदरा नेशनल हाईवे पर हुआ. कार के खड़े कंटेनर से टकराने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जब परिवार भरूच से वडोदरा की ओर आ रहा था, तब एक दुर्घटना हुई जब एक कार खड़े कंटेनर के पीछे जा घुसी, जिसमें कार में सवार छह लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों के नाम प्रजनेशभाई पटेल, मयूरभाई पटेल, उर्वशीबेन पटेल, भूमबेन पटेल, लव पटेल हैं. चार साल की बच्ची जिसका नाम अस्मिता पटेल है उसे बचाया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और 108 की टीम मौके पर पहुंची.
यहां भी हुआ सड़क हादसा
नडियाद में पीज चौकड़ी ब्रिज के पास ट्रक और लकड़ी से लदे ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई, जिसमें ट्रैक्टर के ड्राइवर समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पूरी रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने लकड़ी लदे ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक चालक के ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मारने से लकड़ी से भरा ट्रैक्टर हाईवे पर पलट गया. सूचना मिलते ही 108 और हाईवे गश्ती दल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि हादसा होते ही चालक ट्रक को हाईवे पर छोड़कर भाग गया.
ये भी पढ़ें: Gujarat Politics: गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश डेर ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल