Vadodara Accident: गुजरात के वडोदरा में शुक्रवार (14 मार्च) को तड़के 12:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, एक 20 वर्षीय लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया ने अपनी तेज रफ्तार कार ने दो दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी, जिससे ये बड़ा हादसा हुआ. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


जानकारी के अनुसार, यह घटना मुक्तानंद क्रॉस रोड, करीलीबाग क्षेत्र में हुई. पुलिस के मुताबिक, कार आरोपी के दोस्त मित चौहान की थी, जो हादे के समय बगल वाली सीट पर बैठा था. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक तेज रफ्तार कार ने दो स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी और फिर घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रक्षित चौरसिया नशे में था और टक्कर के बाद "एक और राउंड, एक और राउंड" चिल्ला रहा था.





पुलिस ने इस मामले में ड्रंक ड्राइविंग की संभावना जताई है और उसकी मेडिकल जांच करवाई जा रही है. वडोदरा पुलिस के कमिश्नर नरसिम्हा कोमार ने बताया कि हादसे में तीन दो पहिया और एक चार पहिया वाहन शामिल थे. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसकी पूरी गतिविधियों को ट्रैक किया जा रहा है. हादसे से जुड़े सबूत जुटाए जा रहे हैं और आगे की जांच जारी है.


आरोपी ने किया ये दावा
आरोपी रक्षित रविश चौरसिया ने कहा, "हम स्कूटी से आगे जा रहे थे, हम दाएं मुड़ रहे थे और सड़क पर एक गड्ढा था. जब हम दाएं मुड़ रहे थे तो एक स्कूटी और एक कार थी. कार ने दूसरे वाहन को थोड़ा छुआ और एयरबैग अचानक खुल गया, इस दौरान हम कुछ देख नहीं पाए और कार नियंत्रण से बाहर हो गई. हम 50 किमी/घंटा की रफ्तार से जा रहे थे. उस समय कोई लोग नहीं थे, बस एक स्कूटर और एक कार थी."


रक्षित रविश चौरसिया ने आगे कहा, "मुझे कुछ पता नहीं था, मैंने कोई पार्टी नहीं की, मैं होलिका दहन के लिए गया था और नशे में नहीं था. आज मुझे बताया गया कि एक महिला की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हो गए हैं. मैं पीड़ितों के परिवार से मिलना चाहता हूं, यह मेरी गलती है और वे जो चाहते हैं वही होना चाहिए."



ये भी पढ़ें- Rajkot: मातम में बदलीं होली की खुशियां, अपार्टमेंट में आग लगने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत