Gujarat News: आज एक दिन के गुजरात दौरे पर आएंगे अरविंद केजरीवाल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
गुजरात में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल आज एक दिन के दौरे पर गुजरात दौरे पर आएंगे इस दौरान वह वड़ोदरा के वेलकम होटल में दोपहर दो बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे.
Arvind Kejriwal Gujarat Visit: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज (20 सितंबर) एक दिन के दौरे पर गुजरात आएंगे. सीएम केजरीवाल आज वडोदरा (Vadodara) के वेलकम होटल में दोपहर दो बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस के बाद केजरीवाल टाउनहाल कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. जो दोपहर तीन बजे हिमालया बैंक्वेट हॉल में होगा. दरअसल, इस साल के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) है. जिसको देखते हुए आम आदमी पार्टी लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.
13 सितंबर को दो दिन के दौरे पर आए थे सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज गुजरात दौरे पर रहेंगे. इससे पहले सीएम 13 सितंबर को दो दिन के गुजरात दौरे पर आए थे. दो दिन के गुजरात दौरे पर उन्होंने अहमदाबाद में व्यापारी, ऑटो ड्राइवर्स, सफाई कर्मचारी और वकीलों से मुलाकात की थी. उन्हे यह आस्वासन दिया था कि गुजरात में आप की सरकार बन जाने के बाद उनकी मांगों को पूरी की जाएगी. गुजरात दौरे पर गए केजरीवाल ने ऑटो चालक के घर पर रात्री भोज किया था. ऑटो चालक के घर जाते समय दिल्ली के सीएम और अधिकारियों के बीच सुरक्षा को लेकर तीखी बहस भी हुई थी.
गुजरात दौरे से पहले सीएम ने बीजेपी पर लगाया था आरोप
गुजरात चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. अब आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने गुजरात दौरे से पहले सोमवार को बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनको कार्यक्रम करने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस तरह विरोधी पक्षों को कार्यक्रम करने से रोकना ठीक नहीं है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप अपने कार्यक्रम कीजिए. बाकी सभी पार्टियों को अपने कार्यक्रम करने दीजिए. हार जीत तो लगी रहती है.
इस तरह लोगों को धमकाना सही नहीं है. गुजरात के आप नेता ईशुदान गढ़वी ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि गुजरात में अब तक टीवी-मीडिया को धमकाकर हमारे प्रवक्ताओं को डिबेट से रोक रही भ्रष्ट बीजेपी अब अरविंद केजरीवाल का बड़ौदा में कार्यक्रम ना हो इसलिए 13 से ज्यादा सभास्थल मालिकों को जगह न देने के लिए धमका कर बुकिंग कैंसिल करवा रही है. अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से डरी हुई बीजेपी अब बौखला गई है.
गुजरात की जनता से कर चुके है तीन गारंटी की घोषणा
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर हफ्ते गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में गुजरात के लोगों से तीसरी गारंटी की घोषणा की थी. इससे पहले सीएम केजरीवाल ने गुजरात की जनता से दो गारंटी की घोषणा की थी. इन गारंटी घोषणाओं में सीएम अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बेरोजगारों को नौकरी के साथ बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने तक तीन हजार प्रतिमाह देने की घोषणा की थी.