Vadodara News: वडोदरा में आवारा मवेशियों को पकड़ने गई सीएनसीडी टीम पर महिलाओं ने किया हमला, शिकायत दर्ज
CNCD Team in Vadodara: वडोदरा में आवारा मवेशियों को पकड़ने गई सीएनसीडी टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया है. इस मामले में अधिकारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
Vadodara Stray Animals: गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में अजवा रोड पर घूमते हुए आवारा मवेशियों को पकड़ने गई पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की टीम पर कुछ महिलाओं ने हमला कर दिया और दो मवेशियों को मुक्त करा लिया. यह घटना बुधवार को उस समय हुई, जब आवारा पशुओं की समस्या को लेकर हाई कोर्ट ने सीएनसीडी की आलोचना की जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई. अदालत ने आवारा पशुओं को घातक दुर्घटनाओं का कारण बताते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
सीएनसीडी अधिकारी राजेश राघवन ने दर्ज कराई शिकायत
सीएनसीडी अधिकारी राजेश राघवन ने बापोड़ थाने में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अधिकारी ने आरोप लगाया है कि "अजवा रोड पर घूम रहे आवारा मवेशियों को हम पकड़ रहे थे. टीम ने तीन मवेशियों को तब पकड़ा जब चार से पांच महिलाओं ने टीम पर हमला किया. सौभाग्य से, टीम का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ, महिलाओं और सीएनसीडी टीम के बीच हाथापाई हुई, इस दौरान उन्होंने टीम के कब्जे से दो गायों को मुक्त कराया."
सहायक उप निरीक्षक अर्जुनसिंह कर रहे हैं जांच
पुलिस ने स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, लोक सेवकों को कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने और सशस्त्र खतरनाक हथियार रखने का आरोप लगाया है. मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक अर्जुनसिंह कर रहे हैं. सीएनसीडी की टीमें गुरुवार को अहमदाबाद, वडोदरा (Vadodara), राजकोट, सूरत और जामनगर में सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही हैं.
गुजरात में आवारा मवेशियों के लिए आश्रय गृह
गुजरात सरकार ने घोषणा की है कि वह चरवाहों को अपने घरेलू मवेशियों को आश्रय गृह (Shelter Home) (पंजरापोल) में रखने की अनुमति देगी, जिसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. शिक्षा मंत्री और प्रवक्ता जीतू वघानी (Jitu Vaghani) ने कहा कि यह अधिक आश्रय गृह (Shelter Home) भी बनाएगा जिसके लिए वह 10 करोड़ रुपये आवंटित करेगा. वघानी ने कहा कि एक साथ आठ नगर निगमों और 156 नगरपालिका क्षेत्रों में, स्थानीय निकाय सड़कों को मुक्त रखने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आवारा पशुओं (Stray Animals) को पकड़ना जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें: