Vadodara Corona News: देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसी को लेकर वडोदरा में भी कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है. शहर और जिले में एक ही दिन में 25 नए मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी गई है. इसके साथ ही नए मामलों की संख्या मार्च की शुरुआत के करीब पहुंच गई. बुधवार शाम को किये गए 1044 टेस्टिंग में से 25 नए मामले सामने आए. ताजा मामलों में शहर के पश्चिमी हिस्सों के 17 मामले शामिल हैं. जो पिछले कुछ समय से सबसे अधिक संख्या में रिपोर्ट कर रहे हैं. दो परिवारों के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनकी ट्रेवल हिस्ट्री रही थी.


मार्च के आंकड़ों से तुलना


ये आंकड़े मार्च में दर्ज किये गए आंकड़ों के करीब हैं, जब शहर और जिले में 1162 टेस्टिंग में से 23 नए कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. 2 मार्च को 881 परीक्षणों से 26 मामले सामने आए थे. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी बात ये है कि उस समय लगभग 100 रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


Vadodara News: पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल के पास कार से टकराई गाय, दो लोग घायल, सीसीटीवी फुटेज वायरल


क्या बोले चिकित्सा अधिकारी 


वर्तमान समय में किसी भी मरीज को अभी भर्ती करने की आवश्यता नहीं है. 2 मार्च तक लगातार मौतें हो रही थीं लेकिन पिछले काफी समय से किसी की मौत नहीं हुई है. वीएमसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश पटेल ने लोगों से कोरोना संक्रमण को लेकर कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है.


ये भी पढ़ें-


Surat News: सूरत में ओवैसी की पार्टी का बड़ा फैसला, जिले की सभी इकाइयां की भंग, जल्द होगी नई नियुक्तियां