Viral CCTV Video: वडोदरा शहर में आवारा मवेशी आए दिन आतंक मचा रहे हैं. वाघोडिया रोड पर एक गाय सड़क पर दौड़ी और एक कार से टकरा गई. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में एक गाय को दौड़ते हुए देखा जा सकता है. कार में सवार दो लोग घायल हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सभा स्थल कुष्ठ भूमि से महज एक किमी दूर है. घटना कृष्णा पार्क सोसायटी के टीपी रोड पर वाघोड़िया रोड स्थित प्रभुनगर से वर्षा सोसायटी के रास्ते में हुई है.


क्षतिग्रस्त हुई कार


इस टक्कर में कार का बोनट, आगे का बंपर और शीशा टूट गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे. चालक और उसके साथी को तुरंत कार से बाहर निकाला. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कमेंट में यह भी लिखा कि, 'आवारा मवेशियों के मामले में नगर निगम फेल हो गया है.'


Gujarat News: गुजरात के छह गांवों में ड्रोन देखे जाने के बाद लोगों में डर, फैल रही ये अफवाह, पुलिस अलर्ट


कई लोगों की जा चुकी है जान


यहां यह भी उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी की बात करने के बजाय बीजेपी वर्षों से निगम में सत्ता पर काबिज है. वडोदरा में आवारा गायों के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. बावजूद इसके निगम के अधिकारी नागरिकों को इससे छुटकारा नहीं दिला पा रहे हैं. आपको बता दें कि, एक माह में आवारा पशुओं से 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Vadodara News: सड़ी गली अवस्था में विश्वामित्री नदी में मिला शव, लाश को नोचते दिखे कई मगरमच्छ