Vadodara Crocodile: वडोदरा के व्यस्त डांडिया बाजार रोड पर वाहन चला रहे यात्रियों को रविवार देर रात एक एक मगरमच्छ का बच्चा देखने को मिला. मगरमच्छ के बच्चे की लम्बाई चार फुट बताई गई है. सड़क पर इसे चलता देख वडोदरा के लोग आश्चर्यचकित हो गए. वडोदरा की सड़क पर चार फुट लंबा एक मगरमच्छ का बच्चा चल रहा था जिसे देखने के लिए सड़कों पर काफी भीड़ जमा हो गई थी. वन्यजीव कार्यकर्ताओं के एक समूह को इस मगरमच्छ के बच्चे को बचाने के लिए आगे आना पड़ा.
क्या बोले वन्यजीव कार्यकर्ता हेमंत?
वन्यजीव कार्यकर्ता हेमंत वाधवाना ने कहा, "हमें इसे जल्दी से बचाना पड़ा क्योंकि इस पर किसी वाहन के चलने की संभावना थी." बाद में इस मगरमच्छ के बच्चे को वन विभाग को सौंप दिया गया. मगरमच्छ का बच्चा विश्वामित्री नदी से निकला था और किसी अन्य जलाशय की ओर पलायन कर रहा था. वडोदरा के अन्य इलाकों से सोमवार को दो अन्य मगरमच्छों को भी बचाया गया. तरसाली-धनियावी रोड पर एक खुले भूखंड में साढ़े तीन फुट का मगरमच्छ देखा गया और वडोदरा के पास खलीपुर गांव से 1.5 फुट लंबे एक मगरमच्छ को बचाया गया.
कुछ महीने पहले भी दिखा था मगरमच्छ
वडोदरा में मगरमच्छ दिखाई देने की खबरें अक्सर सामने आती रहती है. वडोदरा में कुछ महीने पहले भी मगरमच्छ को देखा गया था. अक्सर गुजरात में जब भारी वर्षा होती है या नदी में बाढ़ आ जाती है, तो आश्रय की तलाश में रहने वाले मगरमच्छ तूफानी नालों और भूमिगत जल निकासी लाइनों से इधर-उधर निकल जाते हैं. गुजरात में कुछ महीने पहले भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात थे. ऐसे में वडोदरा में मगरमच्छों के रिहायशी इलाकों में घुसने की घटनाएं सामने आई थी. विश्वामित्री नदी के किनारे ऊंची इमारतों में रहने वालों ने भी इस बात की शिकायत की थी कि मगरमच्छ बहार निकल कर रिहायशी इलाकों में जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: