Crocodile Attack in Vadodara: गुजरात में वडोदरा जिले की एक नदी में एक मगरमच्छ ने 30 वर्षीय व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया और घंटों तक चले तलाश अभियान के बाद उसका शव बरामद किया गया. उप वन्य संरक्षक (डीसीएफ) रविराजसिंह राठौड़ ने कहा कि यह घटना रविवार की दोपहर को पदरा तालुक के सोखदारघु गांव के समीप धाधार नदी में हुई थी. ऐसी जानकारी है कि मगरमच्छ ने राठौड़ को नदी में खींच लिया था और बाद में उसका शव पानी में तैरता दिखा था. इस दिल दहला देने वाली घटना के वक्त स्थानीय लोग अपने मोबाइल फोन पर इसका वीडियो बना रहे थे.


10 बजे मिला व्यक्ति का शव
राठौड़ ने कहा, ‘‘वन अधिकारियों को सूचना दी गयी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से तलाश अभियान शुरू किया गया. व्यक्ति का शव रात करीब 10 बजे बरामद किया गया.’’ उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सोखदारघु गांव निवासी इमरान दीवान के रूप में की गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्ति के कंधों पर मगरमच्छ के काटने के निशान थे. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह नदी में कैसे गिरा क्योंकि स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ द्वारा हमला करते वक्त तभी देखा जब वह नदी में था.’’


Gujarat News: गुजरात कांग्रेस ने अपने नेताओं को चेताया, 'अपने काम में करें सुधार या पद छोड़ने के लिए रहें तैयार'


शख्स के भाई ने दी जानकारी
मृत शख्स के भाई ने कहा, “वह एक दरगाह में गया था जो नदी के किनारे स्थित है. मुझे लगता है कि वह फिसल कर नदी में गिर गया होगा. फिर, मगरमच्छ ने उसे पकड़ लिया होगा और खींच कर अंदर लेकर चला गया होगा”. बता दें, इसी साल जून में वडोदरा शहर में भी ऐसी ही घटना हुई थी जब विश्वामित्री नदी में तीन मगरमच्छ एक शख्स के शव को खाते हुए देखे गए थे. अज्ञात व्यक्ति का शरीर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था और पुलिस ने कहा था कि वे उसकी पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


Kutch Blast: कच्छ के एक कबाड़खाने में हुआ ब्लास्ट, दो मजदूरों की मौत, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया