Vishwamitri River: विश्वामित्री नदी में कुछ मगरमच्छ को एक शव को कुतरते देखा गया. राहगीर ने नजदीक जाकर जब देखा तो पाया कि मगरमछ भीमनाथ पुल के पास नदी में एक व्यक्ति के शव को घसीट रहा है. जैसे ही इसकी सूचना दूसरे लोगों को मिली लोग मौके पर पहुंच गए. वहां मौजूद लोगों ने बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को इसकी इसकी सूचना दी. करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने मगरमच्छों को भगाया और शव को बाहर निकाला.


पुलिस ने दी ये अहम जानकारी


शव पूरी तरह से सड़ चुका था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. नदी में मिले शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. आरजी जडेजा, पुलिस निरीक्षक, सयाजीगंज पुलिस स्टेशन ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने के लिए लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट खंगाल रही है. पुलिस ये भी देख रही है कि क्या उस व्यक्ति के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह व्यक्ति गलती से नदी में गिर गया या उसने आत्महत्या कर ली तो इसपर जडेजा ने कहा, “एक गवाह ने रविवार शाम को उसे नदी में प्रवेश करते देखा था. मामला आत्महत्या का लग रहा है." रविवार शाम मृतक को नदी में उतरते देखा गया था.


Gujarat News: गुजरात में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, एक घायल


पहले भी चलाया गया था अभियान


दमकलकर्मियों ने रविवार रात और सोमवार को भी तलाशी अभियान चलाया था. लेकिन वे उसके शव का पता नहीं लगा सके. जिस हिस्से में वह आदमी नदी में गिरा था वह दर्जनों मगरमच्छों का घर है. ऐसा लगता है कि वह पानी में डूब गया था और बाद में मगरमच्छों ने उसपर हमला कर गया. विश्वामित्री नदी में लगभग 270 मगरमच्छ हैं जो शहर के क्षेत्रों से होकर गुजरते हैं.


ये भी पढ़ें-


Surat News: सिंगल मदर के साथ हैवानियत, प्रेमी समेत दो लोगों पर लगा रेप का आरोप, शिकायत दर्ज