Powder Coating Company Kachwala Brothers Blast : गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) शहर में सोमवार को एक पाउडर कोटिंग कंपनी में बड़ा हादसा हुआ है. पाउडर कोटिंग कंपनी की बिजली की भट्टी में हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस हादसे में दो अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) शहर में सोमवार को एक पाउडर कोटिंग कंपनी की बिजली की भट्टी में हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए.


बापोड़ पुलिस थाने के उप निरीक्षक ने दी जानकारी
बापोड़ पुलिस थाने के उप निरीक्षक शैलेश वसावा ने बताया कि सरदार एस्टेट स्थित पाउडर कोटिंग कंपनी कछवाला ब्रदर्स (Powder Coating Company Kachhawala Brothers) के मालिक दिलावर कछवाला (Dilawar Kachhawala) विस्फोट में घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. दिलावर कछवाला (Dilawar Kachhawala) की उम्र 70 वर्ष थी. दमकल विभाग के अधिकारी निकुंज आजाद ने बताया कि हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


Gujarat News: क्राइम ब्रांच ने बीजेपी नेता की शराब पार्टी पर की छापेमारी, एक नाबालिग समेत 41 लोग किए गए गिरफ्तार


काफी दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
इस कंपनी में (कछवाला ब्रदर्स) पाउडर की कोटिंग की जाती है. धमाका इतना जोरदार था कि इस धमाके से कंपनी के दरवाजे भी टूटकर दूर जा गिरे. खिड़कियों के शीशे तक टूट गए. इस धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई दी. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे.


ये भी पढ़ें-


Gujarat News: विधानसभा चुनाव को लेकर चार घंटे तक चली कांग्रेस की बैठक, पीएम मोदी को लेकर बनाई गई यह रणनीति