Kshama Bindu Wedding: गुजरात के वडोदरा की 24 वर्षीय 'डिजिटल क्रिएटर' क्षमा बिंदु ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि वह खुद से शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी की घोषणा के बाद अब उनकी परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि शादी कराने से पुजारी ने मना कर दिया है. इसके साथ शादी के लिए मंदिर और किसी तरह के विवाह स्थल देने से भी इनकार कर दिया गया है. क्षमा बिंदु के फैसले का स्थानीय बीजेपी नेताओं ने भी विरोध किया था. खुद के शादी के एलान के बाद क्षमा के घर के बाहर पत्रकारों की भीड़ लगी है. वहीं उनके पड़ोसियों ने मांग की है कि वह अपना फ्लैट तुरंत खाली करे.


जोरों से चल रही तैयारियां
इतना कुछ होने के बाद भी मेहंदी, हल्दी समारोह और शादी की तैयारियां जोरों पर है. आलोचना झेलने के बाद बिंदू का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि, "मंदिर नहीं तो कोई बात नहीं, शादी तो मैं करके रहूंगी (मंदिर हो या नहीं, मैं शादी करूंगी )." बिंदू ने हल्दी समारोह के लिए एक सादे पीले रंग की साड़ी और मेहंदी के लिए हरे रंग का कुर्ता चुना है. जिसे वे पर्पल जैकेट के साथ टॉप करेंगी.


Samrat Prithviraj: अब गुजरात में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया एलान


बीजेपी नेता ने की फैसले की निंदा
बिंदु के फैसले ने वडोदरा में बीजेपी नेताओं को परेशान कर दिया है. बीजेपी नेता सुनीता शुक्ला ने कहा कि यह हिंदू धर्म के खिलाफ है और इस तरह के कृत्यों से हिंदुओं की आबादी कम होगी. “न तो संविधान और न ही समाज ऐसी शादी को मान्यता दे सकता है. बच्चे उसके द्वारा निर्धारित इस प्रवृत्ति का पालन करना शुरू कर देंगे.


पुजारी ने क्या कुछ कहा?
इस मामले पर पुजारी देवेंद्र पंडित ने कहा कि, उन्हें लगा यह एक 'कुंभ शादी' होने जा रही है. जहां 'मांगलिक दोष' से छुटकारा पाने के लिए एक मिट्टी के बर्तन या अन्य निर्जीव वस्तुओं से शादी की जाती है. लेकिन यह जानकर कि बिंदू खुद से शादी करने जा रही है उसने समारोह की अध्यक्षता करने से इनकार कर दिया. "हिंदू धर्म में इसकी कोई जग नहीं है (हिंदू धर्म में इस तरह के समारोहों के लिए कोई जगह नहीं है)." 


ये भी पढ़ें-


Sabarkatha News: नए घर के कंस्ट्रक्शन के दौरान पुराने घर की जर्जर दीवार गिरी, दो लोगों की मौत