Vadodara News: एलएंडटी का आईटी-आईटीईएस पार्क के लिए गुजरात सरकार से करार, इतने करोड़ रुपये का होगा निवेश
Vadodara IT Park: वडोदरा में आईटी और आईटीईएस पार्क की स्थापना करने के लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस प्रोजेक्ट में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा.
IT Park Gujarat: अवसंरचना क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने वडोदरा में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटी संबद्ध सेवा (आईटीईएस) पार्क की स्थापना करने के लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी इस परियोजना में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. गुजरात सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एलएंडटी और राज्य सरकार के बीच समझौते पर हस्ताक्षर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में बुधवार को गांधीनगर में हुए.
इस प्रोजेक्ट में कितने रुपए खर्च किए जाएंगे?
बयान में कहा गया है कि कंपनी जिले में आईटी/आईटीईएस पार्क की स्थापना के लिए पांच वर्ष के दौरान 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. पार्क की स्थापना हाल में घोषित राज्य सरकार की आईटी/आईटीईएस नीति के तहत की जाएगी. इस पार्क के साथ अगले पांच वर्ष में रोजगार के करीब 10,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसरों का सृजन होगा. बयान में बताया गया कि पार्क की स्थापना के पहले वर्ष में करीब 2,000 इंजीनियरों को नौकरियां मिलेंगी.
सरकार ने पिछले छह महीने में कितने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने फरवरी में आईटी/आईटीईएस नीति की घोषणा की थी जिसका उद्देश्य अगले पांच वर्ष में क्षेत्र में उच्च-कौशल की जरूरत वाली एक लाख नौकरियों का सृजन करना था. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इस नीति ने आईटी उद्योग में अभूतपूर्व आकर्षण पैदा किया है और कई निवेशक गुजरात सरकार के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक हैं. अधिकारी ने आगे कहा कि नीति को लागू करने के पहले छह महीनों के भीतर, गुजरात सरकार ने 13 प्रमुख स्थानीय और वैश्विक आईटी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
ये भी पढ़ें: