Vadodara News: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के नाम पर शख्स ने मांगी थी रंगदारी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
Vadodara: वडोदरा से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में पंजाब पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 15 दिनों से वडोदरा के चानी इलाके में रह रहा था.
Vadodara Crime News: पंजाब पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के नाम पर डॉक्टरों और उद्योगपतियों से कथित तौर पर रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया शख्स बिहार का रहने वाला है और पिछले 15 दिनों से वडोदरा शहर के चानी इलाके में रह रहा था. पंजाब के पुलिस उपायुक्त के अनुसार, रंगदार शरीफ उर्फ मजारालम शेख ने अमृतसर के एक डॉक्टर को फोन कर फिरौती के रूप में 5 लाख रुपये की मांग की. उसने अपना नाम विक्की बराड़ बताया और कहा कि वो लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य है. फिरौती की रकम खाते में ट्रांसफर नहीं करने पर उसने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी.
प्रतिबंधित ऐप का करते थे इस्तेमाल
प्रतिबंधित ऐप का इस्तेमाल कर एक विदेशी सिम नंबर से कॉल किए जा रहे थे, लेकिन तकनीकी निगरानी से पुलिस ने उसे वडोदरा में ट्रैक कर लिया. इसके साथ ही एक अन्य टीम ने बिहार में तलाशी अभियान चलाया, जहां से पुलिस ने शरीफ से जुड़े दो और आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि यह गिरोह बिहार में 150 बैंक खातों का संचालन कर रहा था.
इन लोगों ने दर्ज कराई थी शिकायत
पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, दो डॉक्टरों ने अमृतसर के सरदार थाने में रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी. पहले मामले में, डॉ रजनीश कुमार नाम के एक व्यक्ति को 29 जुलाई को 6 लाख रुपये की जबरन वसूली का कॉल आया था, और कॉल करने वाले ने पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपना एसबीआई बैंक खाता नंबर साझा किया था. दूसरी शिकायत डॉक्टर मनन आनंद ने दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि जबरन वसूली करने वाले ने कनाडा के एक नंबर से पांच लाख रुपये की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: