Gujarat Crime News: गुजरात में पुलिस ने वडोदरा रेलवे स्टेशन पर असम के एक युवक को जामनगर की एक नाबालिग लड़की को घर से भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मीडिया को संबोधित करते हुए जामनगर पुलिस निरीक्षक के.एल. गाधे ने कहा कि, लड़की के माता-पिता ने सोमवार सुबह पुलिस से संपर्क कर कहा था कि उनकी 17 वर्षीय बेटी लापता है. जामनगर पुलिस निरीक्षक के.एल. गाधे के अनुसार, परिवार ने आरोप लगाया कि वह सोशल मीडिया पर युवक जेहरुल इस्माइल के संपर्क में आई और उसकी दोस्ती हो गई. माता-पिता को डर था कि उसने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है.
जेहरुल के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज
पुलिस ने तुरंत लड़की के फोन को सर्विलांस पर रखा और पाया कि उसकी लोकेशन वडोदरा है. वडोदरा रेलवे पुलिस को सूचित किया गया और वे सोमवार शाम को लड़की और युवक को गिरफ्तार कर जामनगर ले आए. जामनगर पुलिस निरीक्षक के.एल. गाधे ने कहा कि, जेहरुल के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि, जरूरत पड़ने पर पोक्सो और आईपीसी की अन्य धाराएं भी लगाई जाएंगी.
गुजरात में इस्लाम धर्म अपनाने का मामला
गुजरात में एक हिंदू परिवार के तीन सदस्यों के इस्लाम धर्म अपनाने और इसके कारण परिवार के एक सदस्य के आत्महत्या का प्रयास करने के मामले के खिलाफ दीसा शहर में शनिवार को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक अक्षय राज मकवाना ने बताया कि रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. अधिकारियों द्वारा अनुमति दिए गए मार्ग के अलावा केवल एक समूह ने दूसरे मार्ग का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ''शनिवार को दीसा शहर में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: