वडोदरा में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दोस्त को बनाया बंधक, आरोपियों की तलाश में पुलिस
Vadodara Rape Case: गुजरात के वडोदरा के बाहरी इलाके में दो अज्ञात युवकों ने नाबालिग से गैंगरेप रेप किया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
![वडोदरा में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दोस्त को बनाया बंधक, आरोपियों की तलाश में पुलिस Vadodara Rape with minor girl went to meet friend Police on lookout for 3 accused वडोदरा में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दोस्त को बनाया बंधक, आरोपियों की तलाश में पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/44a5a1b78cc72e4e10d5044b1cb9028b1727619196424211_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: गुजरात के वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में एक सुनसान जगह पर दो अज्ञात लोगों ने एक नाबालिग से कथित तौर पर गैंगरेप किया. पुलिस ने शनिवार (अक्टूवर) को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के साथी ने लड़की के बॉयफ्रेंड को बंधक बना लिया था.
कथित घटना नवरात्र के दौरान ऐसे समय में हुई, जब शहर भर में आयोजित गरबा कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं. वडोदरा (देहात) के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब 11 बजे शहर के लक्ष्मीपुरा इलाके में अपने बचपन के दोस्त से मिलने गई थी.
बाइक पर सवार थे आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया, “वे स्कूटी पर सवार होकर भायली इलाके से लौट ही रहे थे कि तभी आधी रात के करीब दोपहिया वाहन पर सवार पांच लोगों ने उन्हें एक सुनसान सड़क पर रोक लिया.’’
उन्होंने बताया, “आरोपियों में से दो लोग बहस के बाद चले गए जबकि तीन आरोपी वहीं रुक गए. तीन में से दो लोगों ने नाबालिग लड़की से रेप किया जबकि तीसरे व्यक्ति ने उसके दोस्त को पकड़ लिया.” जिला पुलिस अधिकारी रोहन आनंद ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूरे मामले में छानबीन जारी है.
अपराधियों की पहचान करने के लिए बनाई गई टीमें
आनंद ने बताया, “जैसे ही अपराधी मौके से चले गए तभी पीड़िता ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची, इलाके की घेराबंदी की और सबूत एकत्र किए. तकनीकी निगरानी और अन्य साधनों का उपयोग कर अपराधियों की पहचान करने के लिए टीमें बनाई गई हैं.” गुजरात सरकार ने इस साल नवरात्रि उत्सव के लिए गरबा कार्यक्रम के समय पर प्रतिबंध हटा दिये हैं.
ये भी पढ़ें: 'गुजरात नहीं तो क्या पाकिस्तान जाकर खेलें?', देर रात तक गरबा पर बोले मंत्री हर्ष संघवी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)