Vadodara Accident: वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रेलर की टक्कर में छह लोगों की मौत, 15 घायल
Vadodara Police: वडोदरा में बड़ा हादसा हुआ है. बस और ट्रेलर ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
![Vadodara Accident: वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रेलर की टक्कर में छह लोगों की मौत, 15 घायल Vadodara Road Accident on Kapurai Bridge National Highway Bus and trailer collision six dead 15 injured Vadodara Accident: वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रेलर की टक्कर में छह लोगों की मौत, 15 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/ddf3ebef065b08688ba3a56ad50e23cb1666069661323359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vadodara Road Accident: वडोदरा के कपूराई ब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी बस और ट्रेलर ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी गुजरात के SSG अस्पताल के डॉ. वी.एल. तिवारी ने दी है. पुलिस ने भी इस मामले में पुष्टि करते हुए बताया कि, 'गुजरात के वडोदरा के पास एक बस के ट्रेलर से टकराने से छह लोगों की जान चली गई है.
कब हुआ हादसा?
सहायक पुलिस आयुक्त जी डी पलसाना ने कहा, मुंबई जा रही यात्री बस सुबह 4 बजे ओवरटेक करने की कोशिश में एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई. एसीपी ने कहा कि, 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बस चालक ने गेहूं ले जा रहे एक कंटेनर ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया और उसी समय ट्रक ने ब्रेक लगा दिया. हादसे के बाद कंटेनर ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस कंटेनर ट्रक चालक की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)