Gujarat News: गुजरात के वडोदरा (Vadodara) के एक टैटू आर्टिस्ट ने कमाल का कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज करा लिया है. उन्होंने लगातार 91 घंटे तक टैटू बनाया. इसके साथ ही उन्होंने टैटू बनाने के 65 घंटे का पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. इस कारनामे को अंजाम देने वाले कलाकार का नाम है ईशान राणा. ईशान ने बिना पलक झपकाए लगातार टैटू बनाया. वड़ोदरा के ईशान राणा एक टैटू आर्टिस्ट हैं और वो इस पेशे से कई सालों से जुड़े हुए हैं.
91 घंटे तक लगातार बनाया टैटू
ईशान राणा ने दुनिया में अपना नाम बनाने का फैसला किया और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई. उन्होंने लगातार 91 घंटे तक टैटू बनवाकर नया रिकॉर्ड बनाया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पुराना रिकॉर्ड 65 घंटे का था और वड़ोदरा के इशान राणा ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर 91 घंटे का नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके लिए ईशान ने पलक तक नहीं झपकी. उन्होंने बिना पलक झपकाए 91 घंटे तक दिन-रात मेहनत की और यह रिकॉर्ड कायम किया है.
64 लोगों को बनाए कुल 74 टैटू
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के बाद इशान ने अपने घरवालों के साथ खुशी मनाई. इस 91 घंटे के दौरान ईशान ने 64 लोगों को कुल 74 टैटू बनाए. जिनमें वडोदरा की ऐतिहासिक इमारतों के टैटू भी शामिल हैं. ईशान ने 3 मार्च ही अलग- अलग लोगों को टैटू बनाना शुरू किया और उन्होंने 7 तारीख को यह उपलब्धि हासिल कर की. इस दौरान उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सभी दिशा-निर्देशों का पालन भी किया. बता दें ईशान राणा ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर चार घंटे में सिर्फ 20 मिनट का ब्रेक लिया था .
Gujarat News: गुजरात तट से 425 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, हाई अलर्ट पर तमिलनाडु की तटीय पुलिस