Vadodara Police: गुजरात के वडोदरा जिले में चोरी के संदेह में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की बुधवार को पुलिस हिरासत में मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं, एक इलाके के निवासी ने दावा किया कि मृतक उसका मेहमान था और रास्ता भूल गया था, तभी कुछ स्थानीय लोगों ने चोर होने के संदेह में उसे पकड़ लिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सुबह जानकारी मिली की वडोदरा शहर के बाहरी इलाके सेवासी की एक आवासीय सोसाइटी में एक व्यक्ति को चोरी करते हुए पकड़ा गया है.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा 
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची टीम ने व्यक्ति जिसकी पहचान 40 वर्षीय भूपेंद्र सोलंकी के तौर पर की गई. पुलिस उसे अपने साथ वडोदरा तहसील पुलिस थाने ले कर आई. अधिकारी ने बताया,‘‘पुलिस थाने में संदिग्ध की तबीयत खराब होने लगी. तत्काल उसे वडोदरा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि सोलंकी जिले के दामा पुरा गांव का रहने वाला था. अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा कि सोलंकी की मौत लोगों की पिटाई की वजह से हुई या कोई और स्वास्थ्य संबधी समस्या थी.


Gujarat News: गुजरात में आवारा मवेशियों के लिए आश्रय गृह का होगा निर्माण, सरकार 10 करोड़ रुपये करेगी निवेश


वडोदरा में देशी शराब पीने से शख्स की रौशनी हुई धांधली
एक अन्य मामले में वडोदरा में एक परिवार ने दावा किया है कि, देशी शराब पीने के बाद उनके बेटे की आंखों की रोशनी धुंधली हो गई है. ये मामला वडोदरा के चपड़ गांव का है. यह ताजा मामला ऐसे समय में आया है जब पड़ोसी ग्राम पंचायत प्रमुख ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में देशी शराब की इकाइयां और ठिकाने बढ़ रहे हैं और इन्हें रोका जाना चाहिए. जुलाई में अहमदाबाद और बोटाद जिलों में अवैध शराब के सेवन से 49 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें:


Vadodara News: वडोदरा में परिवार का दावा- 'देशी शराब पीने के बाद बेटे की आंखों की रौशनी हुई धुंधली', पुलिस कर रही जांच