Gujarat News: वडोदरा में दर्दनाक हादसा, दिवाली की छुट्टी मनाने आए तीन किशोर नर्मदा नदी में डूबे, 3KM दूर मिले शव
Gujarat News: गुजरात के वडोदरा में दर्दनाक हादसा हो गया है. दिवाली की छुट्टी मनाने आये तीन किशोर की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई है. इनके शव तीन किलोमीटर दूर बरामद किए गए.
Vadodara News: गुजरात के वडोदरा जिले में दिवाली की छुट्टियों के दौरान एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल पर गए तीन किशोर नर्मदा नदी में डूब गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. शिनोर के पुलिस निरीक्षक ए.आर. महिदा ने बताया कि तीनों किशोर मित्र थे और मंगलवार शाम को दिवेर गांव में नर्मदा नदी में नहाते समय लापता हो गए. उन्होंने बताया कि तीनों नदी में प्रवेश करते ही बह गए और उनके शव बुधवार शाम को घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर बरामद किए गए. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान किशन वसावा (15), अक्षय वसावा (15) और सोहिल वसावा (14) के तौर पर की गई है. वे वडोदरा जिले के भदारी गांव के निवासी थे.
आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस निरीक्षक महिदा ने कहा, मृतक तीनों अपने तीन दोस्तों के साथ दिवाली की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए नर्मदा नदी के तट पर स्थित दिवेर गांव आए थे. “लगभग 24 घंटे की खोज के बाद, फायर ब्रिगेड के गोताखोरों को दिवेर से लगभग 3 किलोमीटर दूर कर्जन में तीन लड़कों के शव मिले. यह संभव है कि लड़कों ने पानी की गहराई का गलत अंदाजा लगाया हो और जिस गति से नदी बह रही हो उसे भी नज़रअंदाज कर दिया हो” महिदा ने कहा. कर्जन पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है.
इस समय पूरे प्रदेश में दिवाली का महीना चल रहा है, ऐसे में वडोदरा से ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर परिजनों पर दूखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ये खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई. दिवाली की छुट्टी मनाने घर आए तीनों किशोर की मौत की खबर ने सबको तोड़ दिया है. इलाके में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Gujarat News: अपहरण के 48 घंटे के भीतर गुजरात की लड़की को यूपी से कराया गया मुक्त, पकड़े गए चार आरोपी