Vadodara-Ratlam Train: राजस्थान के कोटा से गुजरात के वडोदरा जा रही मालगाड़ी के पटरी से उतरने के एक दिन बाद सोमवार को दाहोद जिले के लिमखेड़ा में मंगल महुदी के पास पश्चिम रेलवे ने 36 घंटे के भीतर रेल पटरी को बहाल कर दिया. सूरत के उधना से यूपी के वाराणसी के लिए पहली ट्रेन मंगलवार दोपहर करीब रतलाम मंडल के मंगल महुदी में मरम्मत किए गए पैच से रवाना हुई. हालांकि रेलवे, जिसने सोमवार को लगभग 27 ट्रेनों को रद्द कर दिया था और 50 से अधिक ट्रेनों का मार्ग बदल दिया था अगले दो दिनों में नियमित ट्रेनों के कार्यक्रम को बहाल करेगा.
500 से अधिक कर्मचारियों ने दी सेवा
वडोदरा और रतलाम सेक्शन के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेल ट्रैफिक मंगलवार शाम को बहाल कर दिया गया. हालांकि, सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को कई ट्रेनें डायवर्ट किए गए मार्गों पर चलीं. रेलवे के रतलाम मंडल के अधिकारियों के अनुसार, 500 से अधिक कर्मचारियों की टीमों ने भारी बारिश के बावजूद सेवा बहाल करने के लिए 36 घंटे से अधिक समय तक काम किया.
पटरी से उतरने के कारणों की होगी जांच
एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई से दिल्ली जाने वाली डाउन लाइन को पहले बहाल किया गया और उसके बाद मंगलवार को अप लाइन को रेल यातायात के लिए खोल दिया गया. रेलवे के शीर्ष अधिकारियों की एक समिति पटरी से उतरने के कारणों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
Gujarat Rain: गुजरात के 8 जिलों में भारी बारिश से फसलों को हुआ नुकसान, सरकार ने किया मुआवजे का एलान