Vadodara Police: वडोदरा के पुलिस आयुक्त ने सोमवार को यहां कहा कि पूर्व संध्या पर छेड़खानी रोकने के लिए बनाई गई 'महिला' पुलिस टीम अब उन महिलाओं पर भी नजर रखेगी, जो यहां गरबा खेलते हुए समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं. पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह ने मीडिया से कहा, "मैं टीम को ऐसी महिलाओं पर नजर रखने और उन्हें पकड़ने और आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश दूंगा." यूनाइटेड वे वेन्यू पर गरबा खेलते हुए एक महिला को ई-सिगरेट पीते हुए एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है.


इन लोगों पर होगी कार्रवाई 
यूनाइटेड वे के आयोजक हेमंत शाह ने भी बहुसंख्यक समुदाय को आश्वासन दिया है कि सुरक्षा टीम को और अधिक सतर्क रहने और जमीन पर गरबा खेलते हुए सिगरेट पीने वाले लोगों को पकड़ने और उन्हें मैदान छोड़ने के लिए कहने के लिए कहा जाएगा.


Vadodara News: वडोदरा में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में झड़प, 36 लोग गिरफ्तार, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा


बजरंग दल का गरबा में 'लव जिहाद' का आरोप
गुजरात में गरबा खेलने आ लोगों पर बजरंग दल और कई हिन्दू संगठनों की नजर है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की गुजरात इकाई के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत का मानना है कि, बजरंग दल गुजरात में नवरात्रि के दौरान ‘गरबा’ स्थलों पर होने वाली ‘‘लव जिहाद’’ की घटनाओं को रोकने के वास्ते काम कर रहा है. उन्होंने कहा, विहिप से जुड़े संगठन बजरंग दल के स्वयंसेवी ऐसे स्थानों के बाहर खड़े होकर लोगों को ‘‘लव जिहाद’’ के खतरों से अवगत करा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि ये स्वयंसेवी मुस्लिम समुदाय के लोगों को कथित तौर पर युवा हिंदू महिलाओं को लुभाने के लिए गरबा स्थलों में प्रवेश करने से रोक रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Rajkot Accident News: राजकोट में पुलिस वैन और बाइक की हुई टक्कर, एक नाबालिग लड़के की मौत, दूसरा घायल