Gujarat News: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक पार्क में घुसकर वहां बैठे कपल को वहां से भगा दिया. इसके लिये कांग्रेस ने बजरंग दल की कड़ी निंदा की. सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस हरकत में आई और वैलेंटाइन डे के विरोध में शामिल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को तलब किया. सोशल मीडिया पर बजरंग दल का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 10 बजरंग दल के कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ नारेबाजी करते हुए पार्क में घुसे. राजधानी में विधानसभा परिसर के सामने स्थित सेंट्रल विस्टा गार्डन के अंदर घुसकर बजरंग दल के कार्यकर्ता कपल को वहां से भगाते नजर आ रहे हैं.
वैलेंटाइन डे का विरोध करने आये थे पार्क
बजरंग दल गांधीनगर के संयोजक शक्तिसिंह जाला ने स्वीकर किया कि उनके कार्यकर्ता वैलेंटाइन डे का विरोध करने के लिए पार्क में घुसे थे. उन्होंने कहा कि यह पश्चिचमी संस्कृति को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि राइट विंग संगठन प्यार के नाम पर अश्लीलता दिखाने के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि हम किसी को परेशान नहीं कर रहे थे. बजरंग दल के कार्यकर्ता केवल वेस्टर्न कल्चर और प्यार के नाम पर अश्लीलता का विरोध कर रहे थे.
हिंदू युवाओं और बेटियों को सही रास्ता दिखाना हमारा कर्तव्य है. शक्तिसिंह जाला ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता वहां गये उन्होंने वहां प्यार के नाम पर अश्लीलता देखी. साथ ही कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने वहां किसी को परेशान नहीं किया.
शक्तिसिंह जाला ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने केवल युवाओं को समझाया कि वैलेंटाइन डे नहीं मनाना चाहिए. हम हर साल वैलेंटाइन डे के खिलाफ अपना विरोध करते हैं. इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि किसी को भी दूसरे को ऑर्डर देने का अधिकार नहीं है. साथ ही इस मामले में गृह विभाग की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि देश संविधान से चलता है. उन्होंने कहा कि लोगों को क्या करना चाहिये क्या नहीं, क्या खाना चाहिये, क्या नहीं यह तय करने का अधिकार किसी के पास नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग अपने बच्चे को अंग्रेजी मेडियम स्कूल में भेजते हैं, वो दूसरों को उपदेश देते हैं.
ये भी पढ़ें: