(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Valsad News: छात्रा को किसी दूसरे लड़के से बात करना पड़ा महंगा, आरोपी ने चाकू से पेट और गले पर हमला कर उतारा मौत के घाट
Valsad Crimes: वलसाड में एक आरोपी ने ट्यूशन से लौट रही छात्रा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को पकड़ा है और तीसरे की तलाश कर रही है.
Valsad Crime News: गुजरात के वलसाड जिले में गुरूवार को चाकू मारकर 18 साल की एक छात्रा की हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसके अनुसार दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और तीसरे की तलाश की जा रही है. उसके मुताबिक उमरगाम तहसील के दाहद गांव में 12वीं कक्षा की यह छात्रा ट्यूशन से स्कूटर से लौट रही थी, तब यह घटना घटी. जिला पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह झाला ने कहा, ‘‘उसके घर के समीप एक किशोर ने उसे रोका. वह नाराज था क्योंकि उसने उसे किसी अन्य किशोर से बात करते हुए देख लिया था.
बहस के बाद आरोपी ने घोंप दी चाकू
उनके बीच गरमागरम बहस हुई और किशोर ने चाकू निकालकर उसके पेट, पैरों और गले पर वार किए.’’ झाला के अनुसार किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई. इस संबंध में दो संदिग्ध पकड़े गये हैं जबकि तीसरे को हिरासत में लेने के लिए इलाके को घेर लिया गया है.
राजकोट में आत्महत्या के लिए उकसाने पर मामला दर्ज
यूनिवर्सिटी रोड पुलिस ने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 36 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिला मित्तल सकारिया ने 22 अगस्त को रैया रोड स्थित दर्शन पार्क स्थित अपने घर में फांसी लगा ली थी. मित्तल और योगेश की शादी को 15 साल हो चुके थे और उनका एक 13 साल का बेटा है. मित्तल के भाई द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उनके पति योगेश, जो मेटोडा जीआईडीसी में एक खाद्य कारखाने के मालिक हैं, और सास प्रभा के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पिछले तीन वर्षों से, आरोपी युगल महिला को घर के कामों में प्रताड़ित कर रहे थे और उसके पिता के बारे में भी अपमानित कर रहे थे. आठ महीने पहले, योगेश ने अपने पिता रतिलाल को फोन किया, जो कलावड़ तालुका के नागपुर गांव में रहते हैं, और उसे मित्तल को ले जाने के लिए कहा. हालांकि, एक हफ्ते बाद, उसका भाई और प्रभा उसके घर गए और उसे वापस लाने के लिए समझौता किया. एक महीने पहले जब मित्तल और योगेश अपने माता-पिता से मिलने गए थे, तो बाद में झगड़ा हो गया और परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी में उन्हें थप्पड़ मार दिया. 22 अगस्त को मित्तल अपने ससुराल गई थी क्योंकि उसे अपने बेटे की याद आ रही थी. लेकिन उसी दिन उसने यह कठोर कदम उठाया.
ये भी पढ़ें: