Valsad Crime News: वलसाड में एक तस्कर ने पुलिस से बचने की कोशिश में पांच गायों और छह बछड़ों को रौंद दिया. जबकि आरोपी भागने में सफल रहा, उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसकी कार से दो लाख रुपये की भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की गई है. कांस्टेबल श्रवणजी सोलंकी ने डूंगरी पुलिस में अपनी शिकायत में कहा, "पंजीकरण संख्या जीजे-16-बीएन-7334 वाली एक कार को धरसन चौक के पास गश्त करने वाली टीम ने रुकने का इशारा किया. लेकिन कार को रोकने के बजाय चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. मालवन चौक के पास कार सड़क के किनारे बैठी आवारा गायों से टकरा गई, जिससे पांच गायों और छह बछड़ों की मौत हो गई."


घायल गायों को इलाज के लिए पशु आश्रय ले जाया गया
प्राथमिकी में कहा गया है कि घायल गायों को इलाज के लिए पशु आश्रय में ले जाया गया. पुलिस ने बाद में भावेश पटेल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने कहा कि उन्हें सूरत में कडोदरा के पास एक व्यक्ति को शराब पहुंचाने का काम सौंपा गया था. पार्थ पटेल, दिव्येश पटेल और भावेश पटेल और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ निषेध अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है.


Ahmedabad News: पति की आत्महत्या के महीनेभर बाद सामने आई चौंकाने वाली बात, पत्नी और उसके परिवार पर केस दर्ज


देवभूमि द्वारका में इन लोगों पर हुई कार्रवाई
एक अन्य मामले में देवभूमि द्वारका जिले के मंदिर नगर द्वारका में ताजिया जुलूस का मार्ग कथित रूप से अवरुद्ध कर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने सोमवार सुबह भाथान चौक मार्ग पर चारा डाला और वहां गाय जमा कर दी. पुलिस ने इस पर गौर किया और तुरंत सात दोषियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया. उन पर दंगा करने और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अन्य संबंधित धाराओं के लिए मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तार लोगों में नीलेश सुभानिया, सुनील मानेक, राजभा मानेक, सवज सुभानिया, मनोज हाथल, हेमंत मानेक और सोमभा मानेक शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:


Surat News: पोंजी स्किम के जरिए ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, 6,000 लोगों को बना चुका था शिकार