Gujarat News: गुजरात के वलसाड जिले में एक नाबालिग को दोस्त की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने अपने दोस्त का फोन तोड़ दिया था और जब पीड़ित ने अपना फोन ठीक कराने के लिए उससे पैसे मांगे तो आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या कर दी.
दोस्त को एलिवेटर शाफ्ट में धकेला
पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने 16 वर्षीय दोस्त को वलसाड जिले के पारडी कस्बे में एक खाली पड़ी इमारत में ले गया. इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त को ‘एलिवेटर शाफ्ट’ (लिफ्ट लगाने के लिये छोड़ी गयी खाली जगह) में धकेल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित के पिता ने प्राथमिकी में बताया कि उनका बेटा 27 नवंबर की सुबह घर से निकला था और दो दिन तक वह घर नहीं वापस आया. पुलिस ने कहा, ‘‘उसी दिन (27 नवंबर सुबह) लड़के (16) का शव पारडी आईटीआई के पीछे एक औद्योगिक क्षेत्र स्थित इमारत के एलिवेटर शाफ्ट में मिला."
नाबालिग आरोपी हिरासत में
जिला अपराध शाखा और एक विशेष अभियान समूह ने मामले की जांच शुरू की और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसके बाद मृतक के नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्त की हत्या इसलिए की क्योंकि वह उससे बार-बार फोन ठीक कराने के लिए पैसे मांग रहा था, जिसे आरोपी ने कुछ दिन पहले तोड़ दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित को पैसे देने के बहाने इमारत में बुलाया जिसके बाद उसने अपने दोस्त को ‘एलिवेटर शाफ्ट’ में धक्का दे दिया.
सिर पर ईंट से किए कई वार
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ईंट से अपने दोस्त के सिर पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी. उसने शव को ईंटों और झाड़ियों के टुकड़ों से ढक दिया और भाग गया. पुलिस ने कहा कि नाबालिग ने अपना गुनाह कबूल लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में अलाव ताप रही 3 लड़कियों की मौत, जहरीली गैस से दम घुटने का शक