Valsad Crime News: अधिकारियों ने कहा कि गुजरात में वलसाड पुलिस ने गुरुवार रात 46 मृत मवेशियों के साथ एक कंटेनर ट्रक पकड़ा, जिसमें पानी, चारा या वेंटिलेशन की सुविधा नहीं थी. वाहन का चालक भाग गया है. पुलिस ने मवेशी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, जीएसटी अधिकारी अंकित किकानी और अन्य कर्मचारी, पुलिस के साथ, गुरुवार रात वलसाड के कपराडा तालुका में सुथरपाड़ा-नासिक मार्ग पर वाहनों की जांच कर रहे थे, जब उन्होंने कंटेनर ट्रक (RJ-26-GA-1735) को रुकने के लिए कहा.  चालक थोड़ा आगे निकल गया और भागने से पहले रुक गया. तलाशी के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर अधिकारी टैंकर को थाने ले गए और अंदर 46 मृत मवेशी मिले.


जांच में सामने आई ये बात
इंजन नंबर और चेसिस नंबर की जांच करने पर अधिकारियों ने पाया कि वाहन जयपुर निवासी मुबारक नजीर का है. कपराडा थाने के सहायक उप निरीक्षक ने टैंकर चालक और मालिक मुबारक नजीर के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 (पशुओं को मारना या अपंग करना), 465 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 120बी और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत के तहत शिकायत दर्ज कराई है. 


Arvind Kejriwal Gujarat Visit: गुजरात में सीएम केजरीवाल ने किसानों को दी बड़ी 'गारंटी', MSP को लेकर कही ये बात


वलसाड के एसपी ने दी जानकारी
वलसाड जिले के पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह जाला ने कहा, “कंटेनर चालक और मालिक ने कंटेनर में पानी, भोजन या हवा का वेंटिलेशन उपलब्ध नहीं कराया था, जिससे मवेशियों की मौत हो गई. हमने शुक्रवार को शवों को दफना दिया है. हमने कंटेनर के चालक और मालिक की तलाश शुरू कर दी है. हम आगे की जांच कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात में शिक्षक को फंसाने के लिए गिरोह ने रची 'हनी ट्रैप' की साजिश, इस तरह पकड़े गए तीन आरोपी