Gujarat Politics: ‘AAP में शामिल होना गलती थी’, 50 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में वापस वापस लौटे वशराम सगाथिया
AAP: आम आदमी पार्टी ने वशराम सगाथिया पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाकर निष्कासित कर दिया था. सगाथिया अब AAP के 50 अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ कांग्रेस के वापस आ गए हैं.
Vashram Sagathia Join Congress: आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई द्वारा निष्कासित किए जाने के एक दिन बाद पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष वशराम सगाथिया बुधवार को कांग्रेस में लौट आए. AAP ने कथित तौर पर पार्टी-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सगाथिया को निष्कासित कर दिया था. राजकोट के बड़े दलित नेता माने जाने वाले सगाथिया AAP के 50 अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए. सगाथिया को अहमदाबाद में स्थित स्टेट हेडक्वॉर्टर में कांग्रेस में शामिल किया गया.
'ये पार्टी सिर्फ पार्टी ही नहीं ये मेरे घर जैसी है'
सगाथिया ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस में फिर से शामिल होकर वह उस पार्टी में लौट आए हैं, जो उनके ‘घर’ की तरह है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने का उनका फैसला ‘गलत’ था. तीन दशक से कांग्रेस के साथ रहे सगाथिया पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने तब उन्हें अपनी गुजरात इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था और पिछले विधानसभा चुनावों में उन्हें राजकोट ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट भी दिया था.
सगाथिया जैसे लोगों का पार्टी में हमेशा स्वागत है: गोहिल
आप ने उन्हें मंगलवार को प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष पद और सदस्यता से यह आरोप लगाते हुए बर्खास्त कर दिया कि वह पार्टी-हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं. ‘घर वापसी’ के बाद सगाथिया ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होना उनकी गलती थी. इस मौके पर गोहिल ने कहा कि सगाथिया जैसे लोगों का पार्टी में हमेशा स्वागत है, अगर वे पार्टी की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध रहें.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: NCP सांसद सुप्रिया सुले का महाराष्ट्र के सीएम पर पलटवार, कहा- 'जब शिंदे MVA मंत्री थे तब...'