Vibrant Gujarat 2024: रिलांयस के निवेश का एक तिहाई गुजरात में, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में जारी रहेगा इन्वेस्टमेंट- मुकेश अंबानी
Vibrant Gujarat Summit: मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रिलायंस ने देश में करीब 12 लाख करोड़ का निवेश किया है और इसमें से एक तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है.
Vibrant Gujarat Summit 2024: गुजरात के ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में अगले 10 वर्षों तक रिलायंस (Reliance) निवेश जारी रखेगा. 2030 तक गुजरात की ग्रीन एनर्जी खपत का करीब आधा हिस्सा, रिलायंस उत्पादित करेगा. इसकी घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 (Vibrant Gujarat Summit 2024) में की. गुजरात, ग्रीन डेवलेपमेंट में वैश्विक नेता बनकर उभरे, इसके लिए रिलायंस ने जामनगर में 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया है.
रिलायंस ने देश में किया करीब 12 लाख करोड़ का निवेश- मुकेश अंबानी
अंबानी ने कहा कि इससे बड़ी संख्या में ग्रीन नौकरियां पैदा होंगी और ग्रीन प्रोडक्ट और सामग्रियों का उत्पादन संभव होगा जो गुजरात को हरित उत्पादों का अग्रणी निर्यातक बना देगा. गुजरात को अपनी मातृभूमि और कर्मभूमि बताते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रिलायंस ने देश में करीब 12 लाख करोड़ का निवेश किया है और इसमें से एक तिहाई से अधिक का निवेश अकेले गुजरात में किया गया है. सात करोड़ गुजरातियों के सपने पूरे करने के लिए रिलायंस कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
12 जनवरी तक चलेगी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन किया. ये वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 10 से 12 जनवरी तक चलेगी. इस वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का विषय 'गेटवे टू द फ्यूचर' है. ये वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का दसवां संस्करण है. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में 34 देश और 16 संगठन शामिल हो रहे हैं. गौरतलब है कि साल 2003 में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के पहले संस्करण का आयोजन किया गया था. साल 2003 में इस समिट का उद्घाटन उस वक्त के उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने किया था. तब देश के मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
ये भी पढ़ें- Vibrant Gujarat 2024: वाइब्रेंट गुजरात समिट में विदेशी मेहमानों को नहीं मिलेगा नॉन वेज खाना, देखें क्या है मेन्यू