Vibrant Gujarat Summit 2024: गुजरात में बुधवार से वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 (Vibrant Gujarat Summit 2024) का आगाज हो गया है. इस दौरान जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर्स ने गुजरात में महत्वपूर्ण निवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की है. कंपनी गुजरात में अपने मौजूदा प्लांट्स में से एक में 3200 करोड़ रुपये का निवेश कर नई प्रोडक्शन लाइन शुरू करेगी. वहीं दूसरे प्लांट में अतिरिक्त 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
सुजुकी मोटर्स के अध्यक्ष ने क्या कहा
सुजुकी मोटर्स के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने बताया कि कंपनी इस साल के अंत से पहले गुजरात प्लांट से अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने का भी लक्ष्य बना रही है. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी का इरादा इस इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल को न केवल भारत में बेचने का है, बल्कि इसे जापान और कुछ यूरोपीय देशों में निर्यात करने का भी है. इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्लांट की नई प्रोडक्शन लाइन में प्रति वर्ष अतिरिक्त 2.5 लाख यूनिट बनाने की क्षमता होगी.
20 लाख यूनिट हो जाएगी सुजुकी मोटर की प्रोडक्शन क्षमता
इससे सुजुकी मोटर गुजरात का वार्षिक प्रोडक्शन मौजूदा 7.5 लाख यूनिट से बढ़कर 10 लाख यूनिट सालाना हो जाएगा. इसके अलावा, गुजरात में दूसरे कार प्लांट के निर्माण से सुजुकी मोटर्स के लिए प्रति वर्ष 10 लाख यूनिट की अतिरिक्त प्रोडक्शन होने की संभावना है. इससे गुजरात में सुजुकी मोटर्स की कुल वार्षिक प्रोडक्शन क्षमता लगभग 20 लाख यूनिट हो जाएगी. भारत के संपन्न ऑटो बाजार को देखते हुए सुजुकी मोटर्स का गुजरात में निवेश एक रणनीतिक कदम है. इसकी सहायक कंपनी मारुति सुजुकी बिक्री के मामले में पहले से ही भारत में शीर्ष कार निर्माता है. बता दें कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का 10वां संस्करण बुधवार से शुरू हो गया है और ये 10 से 12 जनवरी 2024 तक चलेगा.
ये भी पढ़ें- MP News: जबलपुर में एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ FIR दर्ज, फिल्म 'अन्नपूर्णी' में भगवान राम के अपमान का आरोप