Gujarat Election 2022 Date: गुजरात में चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. इस बीच गुजरात कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि एक करोड़ रुपये लेकर टिकट बचा जा रहा है. कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया है कि महसाना की कढ़ी विधानसभा सीट का टिकट एक करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है. 


दरअसल, गुजरात चुनाव तारीखों के एलान के बाद कांग्रेस के बीच टिकट बंटवारे को लेकर खीच तान जारी थी. जिसके बाद कढ़ी से कांग्रेस के समर्थक अहमदाबाद पहुंच गए और टिकट की मांग करने लगे. हंगामा करने वाले लोग रावत समाज के बताए जा रहे हैं.  बताया जा रहा है रावत समाज के लोग टिकट के लिए कढ़ी से अहमदाबाद पहुंचे थे. इस दौरान टिकट नहीं मिलने से रावत समाज गुजरात कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा करने लगा. रावत समाज ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस टिकट बेच रही है. जिसमें एक टिकट की कीमत एक करोड़ रुपये है. 


'बीजेपी- कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला, गुजरात ने कभी तीसरे पक्ष को स्वीकार नहीं किया'- अमित शाह का AAP पर हमला


दो चरणों में होगा मतदान


गुजरात की 182 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होगी. मतगणना आठ दिसंबर को कराई जाएगी. गुजरात में वर्तमान में चार करोड़ 90 लाख से अधिक मतदाता हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार  51 हजार 782 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में 69.01 फ़ीसदी मतदान हुआ था. 182 विधानसभा सीटों वाली गुजरात विधानसभा में 13 सीटें अनुसुचित जाति, 27 सीटें अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित हैं.


गुजरात में 2017 का चुनाव दो चरणों कराया गया था. मतदान का पहला चरण नौ दिसंबर और दूसरा चरण 14 दिसंबर को हुआ था. उस चुनाव में बीजेपी ने कुल 99 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. वहीं कांग्रेस के खाते में 77 सीटें गई थी. अन्य पार्टियों और निर्दलियों ने छह सीटों पर जीत हासिल की थी.