Film Pathan Controversy: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म 'पठान' इन दिनों विवादों में हैं. बढ़ते विवाद के बीच, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने घोषणा की कि वे गुजरात में फिल्म 'पठान' की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे और अगर वे फिल्म रिलीज करते हैं तो किसी भी घटना के लिए सिनेमा घर जिम्मेदार होंगे. विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने फिल्म के गीत 'बेशर्म रंग' पर आपत्ति जताई है, जिसमें अभिनेत्री भगवा पोशाक पहने दिखाई दे रही हैं.
'भगवा को अश्लीलता से जोड़ा गया'
इनका कहना है, “यह गीत बॉलीवुड की विकृत हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. भगवा को अश्लीलता से जोड़ा गया है और गाने को 'बेशरम रंग' कहा जाता है. हम इन दृश्यों के साथ फिल्म को गुजरात में प्रदर्शित नहीं होने देंगे." बता दें, फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है. बता दें, फिल्म पठान सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसकी पटकथा श्रीधर राघवन और कहानी आनंद की है. फिल्म पठान में मुख्य भूमिका में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2023 से लगने जा रही है.
फिल्म पठान के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर कई हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है. इससे पहले हिंदू महासभा और वीर शिवाजी समूह ने भी आपत्ति जताई थी. हिंदू संगठनों ने दीपिका पादुकोण की पहनी 'भगवा बिकिनी' पर गहरी आपत्ति जताई है. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि, हिंदू सोसायटी इस तरह के फिल्म को कभी स्वीकार नहीं करेगी.
फिल्म पठान को लेकर VHP ने की मांग
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बेशर्म रंग गाने के सीन और दीपिका पादुकोण के पहने भगवा बिकिनी पर आपत्ति जताई है. संगठन ने गाने को सही करने की मांग की है. वीएचपी ने गाने से कुछ सीन को हटाने की डिमांड भी की है. VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, 'भगवा को बेशर्म बताते हुए बेहूदा और आपत्तिजनक किस्म की एक्टीविटी करना, एंटी हिंदू मानसिकता की हद है.'
ये भी पढ़ें: