सूरत रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म और चलती ट्रेन के बीच फिसलता चला गया यात्री, ऐसे बची जान
Surat: रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा सूरत रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच घसीटा गया. इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसकी जान बचाई गई.
![सूरत रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म और चलती ट्रेन के बीच फिसलता चला गया यात्री, ऐसे बची जान Watch Surat railway station Passenger slipped between platform and moving train emergency brake saved him सूरत रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म और चलती ट्रेन के बीच फिसलता चला गया यात्री, ऐसे बची जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/e588573c2178e64e9a5f2ae00a831bc1_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर एक यात्री को प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच फिसलते हुए दिखाया गया है. घटना 28 फरवरी को सुबह 8:38 बजे हुई,13-सेकंड की क्लिप में लोगों को उस व्यक्ति को बचाने के लिए इकट्ठा होते दिखाया गया. ट्रेन तुरंत रुक गई और सौभाग्य से वह आदमी बिना चोट के खड़ा हो गया.
रेल मंत्रालय ने किया वीडियो शेयर
रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से नीचे उतरने के प्रयास में, एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच घसीटा गया. हालांकि, ट्रेन प्रबंधक ने बड़ी चतुराई से इमरजेंसी ब्रेक लगाया और एक बड़ी दुर्घटना/त्रासदी टल गई."
Gujarat HC: शाहरुख खान के वकील ने कहा- अभिनेता माफी मांगने को तैयार, जानें क्या है पूरा मामला?
1 मार्च को शेयर की गई इस क्लिप को अब तक 12,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कुछ उपयोगकर्ताओं ने लापरवाह यात्रियों पर जुर्माना लगाने और ट्रेनों में घोषणाओं को लागू करने का सुझाव दिया, जबकि अन्य ने उस व्यक्ति को बचाने के लिए रेल कर्मियों की सराहना की.
गैर जिम्मेदार लोगों पर लगना चाहिए 5000 का जुर्माना
एक यूजर ने टिप्पणी की, “जब ट्रेन पहले से ही चलती है और ट्रेन के समय में देरी होती है, तो गैर-जिम्मेदार लोगों को ट्रेन से उतरने या ट्रेन से उतरने पर 5000 रुपये का जुर्माना या एक दिन की जेल का जुर्माना लगाया जाना चाहिए.
इस साल फरवरी में, दो रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने तेलंगाना के वारंगल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरते समय एक युवक को बचाया. इससे पहले, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन के अंदर पटरियों पर गिरे एक व्यक्ति को बचाया.
Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)