Weather Update: राजस्थान और एमपी में चलेगी हीट वेव, इन राज्यों में होने वाली है बारिश, जानें- मौसम को लेकर सबसे ताजा अपडेट
Weather Update: 23 और 24 मार्च को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. रविवार को देश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान मध्य प्रदेश के खरगोन में दर्ज किया गया.
![Weather Update: राजस्थान और एमपी में चलेगी हीट वेव, इन राज्यों में होने वाली है बारिश, जानें- मौसम को लेकर सबसे ताजा अपडेट Weather Update: IMD alert for heat wave in rajasthan and mp, rain in jammu-kashmir, himachal pradesh, uttarakhand, temperature in delhi, up, bihar, punjab,gujarat Weather Update: राजस्थान और एमपी में चलेगी हीट वेव, इन राज्यों में होने वाली है बारिश, जानें- मौसम को लेकर सबसे ताजा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/986840a0067e8e4b08c190416d459f5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IMD Weather Update: देश में कई राज्यों में इन दिनों गर्मी सतम ढा रही है. हालांकि मौसम विभाग (IMD) के दिए गए ताजा अपडेट के अनुसार हीट वेव (Heat Wave) यानी गर्मी की लहर से अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में लू या हीट वेव चलने का अनुमान नहीं है. लेकिन आज कई राज्यों में गर्मी परेशान करेगी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली (Delhi), यूपी (UP), पंजाब (Punjab), हरियाणा (haryana), गुजरात (Gujarat), बिहार (Bihar), और झारखंड (Jharkhand) में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा, तो वहीं पश्चिमी राजस्थान (West Rajasthan) और पश्चिम मध्य प्रदेश (West MP) के अलग-अलग हिस्सों में लू या हीट वेव चलने की संभावना है.
दूसरी तरफ एक दबाव की रेखा पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से विदर्भ के ऊपर चक्रवाती सर्कुलेशन से होते हुए आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है. इसके चलते मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा विदर्भ और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके चलते विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
यहां दर्ज हुआ देश में सबसे ज्यादा तापमान
इसके अलावा 23 और 24 मार्च को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. रविवार को देश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान मध्य प्रदेश के खरगोन में दर्ज किया गया. खरगौन में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान बिहार के रोहतास जिले के देहरी में दर्ज हुआ, जहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)