Weather Update: जानें- देश में कहां दर्ज हुआ सबसे ज्यादा और कम तापमान, राजस्थान सहित इन राज्यों में हीट वेव के लिए जारी हुआ अलर्ट
Weather Update: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान कम दर्ज किया गया. लेकिन फिर भी सामन्य से 5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा थे.
Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय तापमान (Temperature) सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), हिमाचल प्रदेश (Himachal PRADESH), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan), उत्तराखंड (Uttarakhand), मध्य प्रदेश (MP), पंजाब (Punjab), गुजरात (Gujarata) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामन्य से 5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ है. वहीं झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी यूपी में अधिकतम तापमान सामन्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार देश में बुधवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान की बात करें तो राजस्थान के बाड़मेर और महाराष्ट्र के अकोला में दर्ज हुआ है. इन दोनों जगहों पर अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान कम दर्ज किया गया. लेकिन फिर भी सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा थे.
यहां दर्ज हुआ कम न्यूनतम तापमान
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में बुधवार को देश में सबसे कम न्यूनतम तापमान मध्य प्रदेश के मंडला और विदर्भ के अमरावती में दर्ज हुआ है. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामन्य के आस-पास रिकॉर्ड किया गया.
आपको बता दें कि अगले 2 दिनों के दौरान राजस्थान में हीट वेव से गंभीर हीट वेव की स्थिति और जम्मू डिवीजन, हिमाचल प्रदेश, गुजरात राज्य, कोंकण, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और ओड़िशा में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस को लेकर WHO की बड़ी चेतावनी, बताया किन देशों में तेजी से बढ़ सकते हैं केस
IRCTC वेबसाइट के जरिए रिजर्वेशन पर मिलती है कई सुविधा, जानें टिकट बुकिंग प्रोसेस के बारे में