Gujarat Weather Update: फरवरी का आधा महीना गुजरने के बाद क्या रहेगी गुजरात में मौसम की स्थिति? जानिए
Gujarat Weather:फरवरी महीना आता है तो साथ में रौनक लाता है और फरवरी का आधा महीना गुजर जाने के बाद गुजरात में यह रौनक बरकरार है. जिसके चलते आज गुजरात में मौसम साफ़ रहेगा और धूप खिली रहेगी
Guajrat Weather Update: फरवरी महीना जैसे ही आता है लोगों को ठंड से निजात पाने का एक जरिया मिल जाता है. इस बार भी फरवरी का आधा महीना बीत गया है और साथ ही अब लोगों को सर्दी से राहत मिलने लगी है. गुजरात में बढ़ते तापमान के बीच अब लोगों ने भी गर्म कपड़ों से थोड़ा परहेज करना शुरू कर दिया है. गुजरात में आज बुधवार को धूप खिली रहने की सम्भावना है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम करवटें बदल सकता है.
दिन में रहेंगे धूप के नज़ारे
फरवरी के आने से मानों मौसम में एक रौनक आ गयी हो, मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की सम्भावना है जिसके साथ राज्य में धूप के नज़ारे बने रहेंगे. तेज़ धूप होने के कारण लोग गर्मी होने का अनुभव महसूस कर सकते हैं. सुबह होते ही राज्य में ठंड के नज़ारे हुए लेकिन दिन की बात करें तो दिन में मौसम अच्छा बने रहने की सम्भावना है. साथ ही गुजरात में रात का तापमान 18 डिग्री रहेगा, जिससे मौसम पूरी तरह साफ़ बना रहेगा. साथ ही अहमदाबाद, पोरबंदर,वडोदरा और गांधीनगर जैसे बड़े शहरों में भी तेज़ धूप खिलेगी.
देश के इन इलाकों में है मौसम बेहाल
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मंगलवार को मौसम अनिश्चित रहा और खराब मौसम शुक्रवार तक जारी रहने की संभावना है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 4.2 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र के द्रास में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 12.0, लेह में शून्य से 8.5 और कारगिल में शून्य से 14.0 नीचे दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: