Vadodra News: इंसान को कभी अपनी हार या असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए. उसे हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए. लगातार कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और एक दिन दुनिया उनके कामयाबी की कहानी जरूर जानती है. ऐसी ही कहानी है गुजरात के दर्शक पटेल की.
कौन हैं दर्शक पटेल?
दर्शक पटेल गुजरात में दूध के लिए मशहूर शहर आनंद के रहने वाले हैं. एक वक्त जब आनंद कॉलेज ड्रॉप-आउट थे. उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. वहीं आज वह यूएस में एक सफल होटल प्रेन्योर हैं. हालांकि ये सफर आसान नहीं रहा. कनाडा में रहने वाले NRI दर्शक पटेल को शुरुआती दो साल कनाडा में सुपर स्टोर्स में काम करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा. यह उनका मेहनत और न हारने का जज्बा ही था कि आज वो मध्य-अटलांटिक क्षेत्र में तेजी से बढ़ती, निजी स्वामित्व वाली क्षेत्रीय आतिथ्य कंपनियों में से एक के मालिक हैं.
कैसी रही दर्शक पटेल की यात्रा
टीओआई में छपी खबर के मुताबिक, दर्शक आनंद कॉमर्स कॉलेज से दो साल तक बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद, 1986 में कनाडा चले गए. वहां उन्होंने दो साल के लिए सुपरमार्केट में काम किया. वह बाद में संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए जहां उन्होंने 1989 में एक एकल फ्रेंचाइजी मोटेल की स्थापना की. वर्तमान में, जिस फर्म की उन्होंने शुरुआत की थी वह होटल, फास्ट-कैज़ुअल रेस्तरां और रियल एस्टेट में संचालन करता है.
यूएस-आधारित प्लाजा ग्रुप के संस्थापक, दर्शन ने कहा, "मुझे अभी भी खेद है कि मैं अपना स्नातक पूरा नहीं कर सका लेकिन मैंने कड़ी मेहनत करना जारी रखा." बता दें कि दर्शन के पास शॉपिंग सेंटर के अलावा करीब 12 होटल हैं. इंडिया हेरिटेज फाउंडेशन (IHF) के बोर्ड सदस्य के रूप में, वह सांस्कृतिक केंद्र और हैम्पटन रोड्स के हिंदू मंदिर के लिए स्वयंसेवकों को जुटाने और फंड्स इकट्ठा करने में भी मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें:-
Gujarat Crime: सूरत में सिरफिरे आशिक ने परिवार के सामने ही युवती का गला रेंता , जानिए- पूरा मामला