PM Modi in Gujarat: पंचायती राज संस्थाओं की रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा- 'ये बापू की धरती है, ये सरदार वल्लभ भाई पटेल की धरती है'
PM Modi in Gujarat: पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि ग्राम स्वराज का सपना पूरा करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण है.
![PM Modi in Gujarat: पंचायती राज संस्थाओं की रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा- 'ये बापू की धरती है, ये सरदार वल्लभ भाई पटेल की धरती है' While addressing the rally of Panchayati Raj Institutions, PM said- 'This is Bapu's land, this is Sardar Vallabhbhai Patel's land'. PM Modi in Gujarat: पंचायती राज संस्थाओं की रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा- 'ये बापू की धरती है, ये सरदार वल्लभ भाई पटेल की धरती है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/11/935f004e1d25f559019fef3ac2ce6898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi in Gujarat: यूपी समेत चार राज्यों में एक बड़ी जीत हासिल करने के बाद साल 2022 के शुरू में हुए विधानसभा चुनावों में सरकार बनाने के बाद भाजपा अपने अगले मिशन गुजरात के लिए जुट गई है और पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 11 मार्च से अपनी तो दिवसीय यात्रा शुरू की.
'ये बापू की धरती है, ये सरदार वल्लभ भाई पटेल की धरती है'
पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक रैली को संबोधित करते हुए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ग्राम स्वराज का सपना पूरा करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को दिशा देने का काम, उसे गति देने का काम आप सभी प्रतिनिधि कर रहे हैं, पंच-सरपंच कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बापू की धरती है, ये सरदार वल्लभ भाई पटेल की धरती है. बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास की बात, आत्मनिर्भर गांव की बात, सशक्त और समर्थ गांव की बात कही है.
Gujarat News: गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में आप! स्थानीय नेता ने ये बड़ा दावा
GMDC ग्राउंड में महा-पंचायत सम्मेलन में भाग लिया
जब आजादी के अमृतकाल में हम हैं और आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो पूज्य बापू के सपनों के हम सब एक प्रकार से प्रतिबद्ध है कि आजादी की जंग में जो सपने देख कर लोगों ने खुद को आहूत किया, अपनी जवानी खपा दी तो हमें उन सपनों को साकार करना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के GMDC ग्राउंड में महा-पंचायत सम्मेलन में भाग लिया. आपको बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
Gujarat: DRI ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तंजानियाई नागरिक को 38 करोड़ रूपए की हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)