Rajya Sabha Election: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात से चार उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ तीन और नाम शामिल हैं. गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और डॉ. जशवंतसिंह सलामसिंह परमार को भी गुजरात से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है. इनमें हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया के नाम की खासा चर्चा हो रही है. वो अयोध्या में बने राम मंदिर के लिए दान देकर भी चर्चा में आए थे.


कौन हैं गोविंदभाई ढोलकिया?


74 साल के गोविंदभाई ढोलकिया श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के फाउंडर हैं. राम मंदिर के लिए उन्होंने 11 करोड़ रुपये का दान दिया था. दीपावली के समय अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को तोहफा देने को लेकर भी उनकी हर साल चर्चा होती है. वो करीब 4800 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है. उनकी कंपनी SRK (श्रीराम कृष्ण फाउंडेशन) अमेरिका, जापान और दूसरे देशों में डायमंड एक्सपोर्ट करती है.


राज्यसभा का टिकट मिलने पर क्या बोले गोविंदभाई?


गोविंदभाई ढोलकिया ने कहा, "भगवान की कृपा से मेरा सफर तो बहुत अच्छा रहा है. किसान परिवार से उद्योगपति बन गए. खुश परिवार मिला. अभी भी खुश हैं." क्या भगवान राम की आप पर कृपा रही, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "भगवान श्रीराम हमारे इष्ट देव हैं, कृष्ण भगवान भी हमारे इष्ट देव हैं. इसलिए तो कंपनी का नाम भी राम और कृष्ण दोनों को साथ रखकर रखा गया है. 50 साल पहले कंपनी का नाम रखा. जब से मेरी समझ हुई तब से मैं राम को खास मानता हूं. इसलिए तो मैं सबको जय राम जी की बोलता हूं. राम तो मेरे हृदय में हैं."






राज्यसभा के लिए कितने लोग आपके साथ रेस में थे, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मुझे तो कुछ मालूम नहीं. मुझे तो आज ही मालूम पड़ा कि मेरा नाम की घोषणा होने वाली है. राजनीति में तो मैं हूं ही नहीं. आज अमित भाई (अमित शाह) का फोन आया तभी मामलू चला." 


Food Poisoning: शादी की दावत खाने के बाद दूल्हा-दुल्हन समेत 50 लोग बीमार, फूड पॉइजनिंग का शिकार