Ahmedabad Dowry News: महिला ने NRI पति पर लगाया दहेज लेने और घरेलू हिंसा करने का आरोप, हसबैंड भागा दुबई
Ahmedabad Dowry News: अहमदाबाद में महिला ने अपने पति पर लगाया घरेलू हिंसा करने का आरोप साथ ही दर्ज कराया दहेज का मामला.
Ahmedabad Dowry News: अहमदाबाद के वेजलपुर की एक 23 वर्षीय महिला ने अपने पति पर दहेज का आरोप लगाते हुए मारपीट करने और शादी के 22 दिनों के अंदर ही दुबई भागने का आरोप लगाया है. पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए उसने कहा कि उसकी शादी एक ऐसे शख्स से हुई है, जो दुबई में काम करता है और उसका पूरा परिवार वडाजी में रहता है. पिछले अगस्त में महिला ने पुलिस को बताया कि, "मेरे ससुराल वालों ने मुझे अपने बेटे के साथ दुबई भेजने के लिए मेरे माता-पिता से 5 लाख रुपये की मांग की थी.
मेरे माता-पिता 2 अगस्त 2021 यानी शादी के दिन केवल 3 लाख रुपये का ही इंतजाम कर पाए थे. जिसके बाद मेरे ससुराल आने के बाद से ही मेरे पति ने बाकी 2 लाख रुपये की मांग करना शुरू कर दिया. उन्होंने आगे कहा, "शादी के एक हफ्ते के बाद, मैंने कुछ सेक्सवर्कर की तस्वीरें देखीं, जिन्हें मेरे पति ने थाईलैंड में क्लिक की थी. जब मैंने उससे पूछा कि उसके फोन में ऐसी तस्वीरें क्यों हैं, तो उसने मुझे गालियां दीं और मेरे साथ मारपीट की.
महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने उसके लुक को लेकर ताना मारा और वजन कम करने के लिए कहा. उन्होंने कथित तौर पर उस पर वजन घटाने के लिए इलाज कराने का दबाव डालने लगे. उसने पुलिस को बताया, मेरे माता-पिता बचे हुए पैसे की व्यवस्था नहीं कर सके, तो मेरे पति ने मुझे मेरे ससुराल में ही छोड़ कर दो दिनों के बाद दुबई चले गए.
महिला का दावा है कि अगले कुछ महीनों तक उसने अपने पति से उसे दुबई ले जाने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन जब उसने दुबई ले जाने से इनकार कर दिया तो उसने पुलिस से संपर्क किया और घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें:
Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेर