Films Shot in Jammu and Kashmir: बॉलीवुड का फेवरेट प्लेस है Gulmarg, 'जब तक हैं जान' सहित इन फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
बॉलीवुड निर्देशकों के लिए ये खूबसूरत शूटिंग प्लेस में से एक है. गुलमर्ग में जब तक है जान, हैदर, हाईवे, बजरंगी भाईजान समेत कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
जम्मू और कश्मीर स्थित गुलमर्ग को स्वर्ग कहा जाता है. सर्दियों के मौसम में यह स्थान बर्फ की चादर से ढका रहता है. गुलमर्ग में हर साल हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. यहां आइस स्केटिंग और ट्रेकिंग की भी सुविधाएं उपलब्ध है. ब्रिटिश शासनकाल के दौरान यहां गोल्फ कोर्स का निर्माण कराया गया था.
गुलमर्ग की खूबसूरती से प्रभावित होकर मुगल बादशाह जहांगीर ने फारसी में कहा था "गर फिरदौस बर रूये ज़मी अस्त/ हमी अस्तो हमी अस्तो हमी अस्त" यानी अगर धरती पर कही स्वर्ग है तो वो यही पर है.
गुलमर्ग बॉलीवुड के पसंदीदा शूटिंग लोकेशन्स में से एक है. यहां अब तक कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. आज के इस स्टोरी में हम आपको ऐसे ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग यहां हुई है.
जब तक है जान
यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म जब तक है जान की शूटिंग गुलमर्ग और पहलगाम में हुई थी. इस फिल्म के मुख्य भूमिका में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं. दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी.
हाईवे
आलिया भट्ट की बेहतरीन फिल्म हाईवे की शूटिंग गुलमर्ग और अरु वैली में हुई थी. इस फिल्म में गुलमर्ग के बेहतरीन लोकेशन्स को शानदार ढंग से दिखाया गया था. आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में रणदीप हुड्डा थे.
हैदर
विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर की कहानी कश्मीर के इर्द-गिर्द है. इस फिलमम की शूटिंग गुलमर्ग के अलावा पहलगाम, अनंनाग, श्रीनगर, डल लेक, कश्मीर यूनिवर्सिटी गार्डन और सोनमर्ग में हुई है. इस फिल्म के मुख्य किरदार शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, इरफान खान और तब्बू हैं. यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक हैमलेट पर आधारित था.
ये जवानी है दिवानी
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दिवानी में जिन पहाड़ों को मनाली बताया गया है दरअल वह कश्मीर में स्थित है. इस फिल्म की शूटिंग श्रीनगर, पहलगाम और गुलमर्ग में हुआ है.
राजी
राजी फिल्म की अधिकतर शूटिंग जम्मू और कश्मीर में हुई है. यह फिल्म साल 1971 में हुए इंडो-पाक वॉर पर आधारित है जिसमें एक भारतीय लड़की पाकिस्तानी सेना के अधिकारी से शादी करके अपने देश के लिए जासूसी करती है.
बजरंगी भाईजान
सलमान खान के शानदार फिल्म बजरंगी भाईजान में कश्मीर की खूबसूरती को शानदार ढंग से दिखाया गया है इस फिल्म में ग्रीन वैली से लेकर बर्फ से घिरे पहाड़ों को दिखाया गया है. फिल्म की शूटिंग सोनमर्ग औग जोजी ला में हुई है.
फितूर
फितूर फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ की लव स्टोरी को बखूबी दिखाया गया है इसकी शूटिंहग कश्मीर, श्रीनगर, गुलमर्ग और निशात बाग में हुई है.
फैंटम
कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म फैंटम की शूटिंग गुलमर्ग में हुई है. फिल्म में यहां के शानदार लोकेशन को बखूबी दिखाया गया है इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ है.
बॉबी
साल 1973 की शानदार फिल्म बॉबी ने रातों-रात ऋषि कपूर को सुपर स्टार बना दिया था. इस फिल्म का एक सीन गुलमर्ग की एक झोपड़ी में शूट हुआ था जिसके बाद इसे बॉबी हट के नाम से जाना जाने लगा. इस फिल्म के निर्देशक राज कपूर थे.
आप की कसम
राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म आप की कसम का बेहतरीन गाना जय-जय शिव शंकर की शूटिंग गुलमर्ग स्थित शिव मंदिर में हुई है. साल 1774 में रिलीज हुई इस फिल्म के गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया जाता है.
यह भी पढ़ें
बरसाना में बसा है राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण का प्रेम, ये हैं यहां के खूबसूरत पर्यटक स्थल