Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम का कासन गांव में दिवाली के दिन पटाखों की जगह फायरिंग की गूंज सुनाई दी. यहां गांव के पूर्व सरपंच के परिवार के लोगों पर जमकर गोलियों बरसाई गईं. पुरानी रंजिश के चलते हुए इस जानलेवा हमले में आठ साल के मासूम समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि इस फायरिंग में एक शख्स की जान चली गई. घायलों को गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 


पुरानी रजिंश के चलते हुए हमला
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मानेसर इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाले कासन गांव में देर रात फायरिंग की सूचना मिली थी, जिसमें करीब पांच लोग गंभीर घायल हुए और एक शख्स की मौत हो गई. घटना पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई है. घायलों को गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. 



आरोपियों की तलाश जारी
वहीं इस पूरे मामले पर पटौदी के एसीपी वीर सिंह ने कहा कि फायरिंग की घटना की देर रात जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वीर सिंह के मुताबिक गांव में पूर्व सरपंच के परिजनों पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा. वहीं घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.


ये भी पढ़ें


Mathura News: पुलिस ने मथुरा से बरामद किए चोरी के 1,589 मोबाइल फोन, पांच लोगों को किया गिरफ्तार


Noida News: मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार