(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Happy Holi 2022 Wishes: होली पर इन मैसेज के जरिए अपनों को भेजे रंगो के त्यौहार की शुभकामनाएं!
Happy Holi 2022 Wishes Messages: 18 मार्च को पूरे देश में धूमधाम से होली का त्योहार मनाए जाएगा. इस दिन पर आप भी अपने प्रियजनों और दोस्तों को इन खास संदेशों द्वारा होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Holi 2022 Wishes: 18 मार्च यानी शुक्रवार को पूरा देश 'रंगों का त्योहार' होली (Holi 2022) मनाने वाला है. इस त्योहार का इंतजार देश में लाखों लोगों बेसब्री से करते हैं. बता दें कि होली यहां मनाए जाने वाले प्रमुख धार्मिक त्योहारों में से एक है. होली का हिंदू धर्म में भी विशेष महत्व है क्योंकि ये प्रहलाद और होलिका की कहानी के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत की पुष्टि करता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, उत्सव फाल्गुन के महीने में पूर्णिमा के दिन यानी पूर्णिमा से शुरू होता है.
होली पर भेजें दोस्तों को ये खास संदेश
होली पर सभी लोग अपने परिवार और दोस्तों से मिलते हैं और उन्हें रंग लगाते हैं. साथ ही कई तरह के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी लेते हैं. इस दिन पर कई लोग दूर बैठे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज के जरिए होली की शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास मैसेज और व्हाट्सएप स्टेटस लेकर आए है. जिसे भेजकर आप अपने प्रियजनों को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. नीचे देखिए ये खास संदेश.....
- जीवन रंगों से भरा है, यह होली आपके जीवन में और भी रंग भर दे. होली की शुभकामनाएं!
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भारी होली
अपनों का सदा साथ रहे हर खुशी आपके पास रहे होली के इस पावन पर्व पर आपके जीवन में उल्लास रहे Happy Holi To You & Your Family!
पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है होली का त्यौहार
ईश्वर आपके जीवन को खुशी के रंग से, दोस्ती के रंग से, प्यार के रंग से, और अन्य सभी रंगो से रंग दे. होली की शुभकामनाएं.
ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली!
यह जो रंगों का त्यौहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है
ठंडाई की मिठास, रंगो की बहार
होली का त्यौहार, आने को है तैयार
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार
सबसे पहले मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंग लेकर खेलते गुलाल
लेकर खेलते राधा संग होली
नन्द लाल खेलते….बोलो सारा रार
हैप्पी होली
Holi Katha: होली के पहले होलिका दहन की हो रही है जोरदार तैयारी, जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा