Happy Janmashtami 2022 Wishes: दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास संदेशों से दें कान्हा के बर्थडे की बधाई, यहां देखें लिस्ट
Happy Janmashtami 2022: जन्माष्टमी के दिन पूरा देश श्री कृष्ण की भक्ति में डूबा है. इस मौके पर आप नीचे दिए गए मैसेज भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लड्डू गोपाल के जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं.
Happy Krishna Janmashtami 2022 Wishes: आज देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022 ) की धूम है. इस मौके पर सभी लोग आज कृष्ण की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. बताया जाता है कि कृष्ण का जन्म भादों के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि में हुआ था. इसलिए दिन रात के 12 बजे लड्डू गोपाल के जन्म के बाद उनकी पूजा –अर्चना की जाती है. वहीं अगर आप इस दिन पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खास संदेश भेजना चाहते हैं तो नीचे पूरी लिस्ट दी गई है.
यहां देखें जन्माष्टमी के खास संदेशों की लिस्ट -
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल
तो भाव बिना “हरी“ कैसे मिले, जो है अनमोल
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार
मुबारक हों आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
मुरली मनोहर, ब्रिज के धरोहर
वो नंदलाल गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला
मुरली मनोहर आने वाला है
राधा का प्रेम, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद, गोपियों का रास
सब मिलकर बनता है जन्माष्टमी का दिन खास
गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किसन कन्हैया
कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ नटखट कृष्णा