Shardiya Navratri 2022 Wishes: आज से शरदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इस वक्त पूरा देश माता रानी की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है. वहीं नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. कहते हैं इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो डाती है. वहीं मां की भक्ति के साथ-साथ भक्त इस खास दिन पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज के जरिए नवरात्रि की बधाई भी देते हैं. अगर आप भी इस खास अवसर पर अपनों को खूबसूरत मैसेज भेजना चाहते हैं तो नीचे लिस्ट दी गई है.....


इन संदेशों से कहें दोस्तों और रिश्तेदारों का हैप्पी नवरात्रि


लक्ष्मी का हाथ हो,


सरस्वती का साथ हो,


गणेश का निवास हो,


और मां दुर्गा के आशीर्वाद से


आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।


जय माता दी!


.....................................................


माता आई हैं, खुशियों का भंडार लायी हैं


सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,


मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी


तो प्रेम से बोलो "जय माता दी"


............................................


माता का नवराता आता है,


ढेरों खुशियां लाता है,


अबकी बार मां आपको वो सब दे,


जो आपका दिल चाहता है।


जय माता दी!


सजा है माता का दरबार,


और घर-घर में ज्योत जगमगाई है,


सुना है नवरात्रि का त्योहार हैं,


और मंदिर में मेरी देवी मां मुस्कराई है


जय माता दी!


...............................................


चांद की चांदनी, बसंत की बहार


फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार


मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार


सदा खुश रहे आप और आपका परिवार


.................................................


जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,


कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,


करते हे हाथ जोड़कर मां दुर्गा से विनती


की आपकी हर मनोकामना हो पूरी


.................................................


जगत पालनहार है मां,


मुक्ति का धाम है मां


हमारी भक्ति का आधार है मां,


सबकी रक्षा की अवतार है मां


..........................................................


मां की आराधना का ये पर्व हैं,


मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,


बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,


भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं


शारदीय नवरात्रि 2022


ये भी पढ़ें- 


Shardiya Navratri 2022 Live: शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, जानें घटस्थापना की सही समय


Navratri 2022: आखिर रात में क्यों नहीं की जाती मंदिर की सफाई, रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी