Hariyali Teej 2022 Shayari: हरियाली तीज कल, इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनों को दें बधाई
Hariyali Teej 2022 Shayari Images Messages in Hindi: तीज का त्योहार 31 जुलाई 2022 को मनाया जा रहा है. आप भी रिश्तेदारों और परिवार को ये बधाई संदेश भेजकर उन्हें इस त्योहार की शुभकामनाएं दें.
Happy Hariyali Teej 2022 Wishes: कल यानि 31 जुलाई को पूरे देश में धूमधाम से हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा. है. कहा जाता है कि तीज का त्योहार भगवान शिव और मां पार्वती के मिलन का प्रतीक होता है. तीज सावन की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस दिन सभी सुहागिनें पूरे साज-श्रंगार करके व्रत रखती हैं और झूलें झूलती हैं. अगर आप भी तीज पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बधाई देने चाहते हैं तो नीचे कई संदेश दिए गए. जिनके जरिए आप अपनी तीज खास बना सकते हैं.
यहां देखें तीज के शुभकामनाएं संदेश
बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये तीज का त्योहार ले जाए
हर कर आपकी सब परेशानी
हरियाली तीज की बधाई औ ढेर सारी शुभकामनाएं
आया तीज का त्योहार, सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हाथों की मेंहदी खिली है, इसमें पिया का प्यार है,
संग मिलकर गाओ गीत, तीज का त्योहार है
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो हरियाली तीज का त्योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं...
मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती हैं
तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं
बारिश की बूंदें सावन में फैलाय चारों ओर हरियाली
हरियाली तीज का त्यौहार लाए वैवाहिक जीवन में खुशहाली
सावन का महीना आया, बागों में भवरे खिल गए हैं
जिन सखियों से कभी हम बिछड़े थे, झूले के बहाने मिल गए हैं
UP: बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने कोर्ट में किया सरेंडर, STF कर रही थी तलाश