Diwali 2021: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की हरियाणावासियों को बधाई, कहा- इस दिवाली प्रभु सबका कल्याण करें
Diwali 2021: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट के जरिए सभी को दिवाली की बधाई दी है. और सभी के जीवन में खुशियों की कामना की है.
Diwali 2021: देश में दिवाली (Diwali) के पर्व को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है. पिछले साल कोविड संकट को लेकर जिस निराशा के बीच त्योहार मनाए गए थे इस बार ये त्योहार नई उम्मीदों के साथ मनाया जा रहा है. ना सिर्फ बाजारों में रौनक दिखी है बल्कि लोगों में भी खासा उत्साह दिख रहा है. बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाया जा रहा है तो जाहिर है बधाइयों का भी दौर जारी है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने भी देश और प्रदेश के लोगों को दीपावली के उत्सव की शुभकामनाएं दी हैं.
सीएम खट्टर ने दी दिवाली की बधाई
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में एक श्लोक लिखकर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि दैहिक दैविक भौतिक तापा। राम राज नहिं काहुहि ब्यापा। सब नर करहिं परस्पर प्रीती। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती॥ ‘’भगवान श्रीराम जी के अयोध्या आगमन पर मनाए जानी वाली दीपावली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं, प्रभु सभी का कल्याण करें व घर-घर समृद्धि हो, ऐसी कामना करता हूं.‘’
हरियाणा दिवस पर दी कई सौगातें
वहीं हरियाणा के लोगों के लिए दीपावली का मौका काफी शुभ भी रहा है. हाल ही में हरियाणा दिवस के मौके पर मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश के लोगों को 11 सौगात दी हैं. दरअसल 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सरकार की 7 साल की उपलब्धियों को प्रदेश की जनता के सामने रखा साथ ही उन्होंने कई अहम घोषणाएं भी कीं. इन योजनाओं में 250 कैदियों की सजा माफ करने के ऐलान के साथ ही कौशल रोजगार निगम के तहत भर्तियों का ऐलान और 31 लाख घरों तक 25 दिसंबर तक नल से जल पहुंचाने की योजना की घोषणा की है. इसके अलावा सरकार की तरफ से कई अहम ऐलान किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Yoga Break: अब ‘योग ब्रेक’ से ऑफिस में भी दूर होगी काम की टेंशन, सरकार ने प्रोटोकॉल किया लागू