Fact Check: कोरोना के चलते हरियाणा के सभी बाजार गुरुवार से शाम 6 बजे बंद होंगे ? जानिए Viral हो रहे इस मैसेज का सच
हरियाणा में बीते दिन से एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि हरियाणा के सभी बाजार गुरुवार से शाम 6 बजे ही बंद हो जाएंगे. वहीं फैक्ट चेक डीपीआर हरियाणा ने इस मैसेज को फेक बताया है.
Haryana News: कोरोना और ओमिक्रोन के मामले बढ़ने के साथ तमाम राज्यों ने एहतियातन प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं. कई अन्य बंदिशों के साथ ही दिल्ली, राजस्थान, यूपी, हरियाणा और कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है. वहीं इसी के साथ सोशल मीडिया पर फेक मैसेज वायरल होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बता दें कि बीते दिन से हरियाणा में बाजार बंद होने को लेकर एक मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया गया है कि हरियाणा के सभी बाजार गुरुवार से शाम 6 बजे ही बंद हो जाएंगे. वहीं मैसेज में ये भी दावा किया जा रहा है कि ये आदेश मुख्यमंत्री की तरफ से जारी किया गया. हालांकि फैक्ट चेक डीपीआर हरियाणा ने इस मैसेज को फेक बताया है.
फैक्ट चेक डीपीआर हरियाणा ने मैसेज क बताया फेक
फैक्ट चेक डीपीआर हरियाणा ने ट्वीट कर मैसेज की सच्चाई बताई है. फैक्ट चेक डीपीआर हरियाणा ने अपने ट्वीट में बताया है कि, “ सोशल मीडिया पर कल शाम 6 बजे से बाजार बंद किए जाने को लेकर कर मैसेज वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है. हरियाणा में बाजार बंद करने के संबंध में सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है.
Alert: A message is being viral on social media regarding the closure of the market from 6 pm today evening. This message is entirely fake. The Govt. has not taken any decision regarding the closure of the markets in #Haryana.#FactCheckDipr #DiprHaryana pic.twitter.com/gJEAd1dFyV
— Fact Check DPR Haryana (@FactCheckDIPR) December 30, 2021
हरियाणा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के मामलों की संख्या हुआ दुगनी
वहीं बता दें कि हरियाणा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी उछाल आया है. बुधवार को यहां कुल 217 मामलों में से 151 गुड़गांव से दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल मामलो की संख्या 7 लाख 73 हजार 61 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या प्रदेश में 10 हजार 63 पर स्थिर है. राज्य में ओमिक्रोन का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ की सरकार में लिए गए 10 बड़े फैसले जो सुर्खियां बने